स्वच्छता ही सेवा अभियान: कलेक्टर ने बालागुड़ा में अंतर्गत ई रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

[ad_1]
मंदसौर29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मंदसौर कलेक्टर गौतम सिंह ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत बालागुड़ा पहुंचकर कचरा एकत्र करने के लिए ई रिक्शा स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि साफ सफाई एवं स्वच्छता के लिए पैसों की आवश्यकता नहीं होती है। इसके लिए आदत डालने की आवश्यकता है। इसलिए स्वस्थ रहने के लिए सभी लोग आदत डालें। तभी हम सब स्वच्छ होंगे तथा आसपास का वातावरण स्वच्छ कर पाएंगे।

इस दौरान उन्होंने स्कूल के बच्चों से स्वच्छता के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा बच्चों से प्रश्न भी पूछे। उन्होंने कहा कि आसपास गंदगी होने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ता है। इसलिए आसपास गंदगी ना होने दें। सूखे एवं गीले कचरे को अलग अलग रखें। हम सब यह शपथ ले कि गंदगी करे नहीं और जो कोई गंदगी करता है तो उसको जरूर रोके।

स्वच्छता रैली को रवाना किया तथा रैली के द्वारा गांव में स्वच्छता का संदेश प्रदान किया गया। रैली के पश्चात पंचायत परिसर में कलेक्टर के द्वारा प्रतीकात्मक रूप से सफाई का कार्य भी किया गया तथा लोगों को साफ सफाई के लिए प्रतीकात्मक संदेश दिया। कलेक्टर के द्वारा स्कूल परिसर में अशोक, नीम, पीपल और बरगद के पौधे भी लगाए गए।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, तहसीलदार प्रियंका जैन, जनपद पंचायत सीईओ, सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, गांव के सरपंच, स्कूल के बच्चे, ग्रामीण जन, पत्रकार मौजूद रहे।
Source link