स्वच्छता सर्वेक्षण का रिजल्ट जारी: 10 लाख आबादी वाले शहरों में ग्वालियर देश में 18वें स्थान पर आया, बीते साल 15 पर था

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Gwalior Came In The 18th Place In The Country Among The Cities With A Population Of 10 Lakhs, It Was At 15 Last Year
ग्वालियर34 मिनट पहले
स्वच्छता रैंकिंग जारी, ग्वालियर देश में 18वें नंबर पर पहुंचा
- स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश में 3 स्थान की रैंक बरकरार
केन्द्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा शनिवार शाम को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के परिणाम जारी कर दिए हैं। जिसमें 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में ग्वालियर को देश में 18वां स्थान मिला है, जबकि बीते साल 2021 में वह 15वें स्थान पर था। मतलब ग्वालियर तीन स्थान फिसला है। इसके साथ ही देश में ओवर ऑल रैंक भी ग्वालियर 43 रैंक से फिसलकर 53 पर पहुंच गया है।
हां मध्य प्रदेश में 10 लाख आबादी वाले शहरों की सूची में ग्वालियर तीसरे स्थान पर है। साल 2021 में भी तीसरा स्थान था। इसके साथ ही ग्वालियर की थ्री स्टार रेटिंग को भी यथावत रखा गया है। हालांकि नगर निगम के अफसर अपने इस प्रदर्शन को अच्छा मान रहे हैं।
शनिवार को केन्द्र सरकार के विकास मंत्रालय के स्वच्छता मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के बाद नगर निगम निगम आयुक्त किशोर कान्याल सफाई मित्रों को बधाई दे रहे हैं और इसी जोश के साथ काम में जुट जाने का संदेश दे रहे हैं। क्योंकि स्वच्छता सर्वेक्षण में 10 लाख की आबादी वाले शहरों में ग्वालियर देश का 18वां स्वच्छ शहर है, लेकिन यहां बता दें कि बीते साल मतलब वर्ष 2021 में ग्वालियर 15वें, साल 2020 में 13वें और साल 2019 में 59वें नंबर पर था। मतलब इस साल हम तीन स्थान पीछे गए हैं, लेकिन ग्वालियर में राजनीतिक हस्तक्षेप, यहां के लोगों की मानसिकता को देखते हुए अफसर इसको अच्छा ही मान रहे हैं, लेकिन सही मायने में यह तीन स्थान गिरी है। इसके अलावा देश के ओवर ऑल 4354 शहरों की श्रेणी में ग्वालियर को 53वां स्थान मिला है। साल 2021 में यह रैंक 43 थी।
प्रदेश में तीसरे स्थान पर बरकरार ग्वालियर, ओवर ऑल 14वीं रैंक
केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा आज स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के परिणाम जारी किए गए हैं। जिसमें ग्वालियर ने देश में 18 स्थान एवं मध्यप्रदेश में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में ग्वालियर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इससे पहले भी साल 2021 में इस श्रेणी में ग्वालियर तीसरे नंबर पर ही था और साल 2020 मंे चौथे नंबर पर था। मतलब यहां ग्वालियर ने ठीक काम किया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश में ओवर ऑल 14वां स्थान प्राप्त हुआ है।
थ्री स्टार रैंकिंग बरकरार
स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम आने के बाद निगमायुक्त किशोर कन्याल ने शहर के सभी सफाई मित्रों एवं नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों धन्यवाद दिया है, जिनके अथक प्रयास और मेहनत से ग्वालियर को स्वच्छ सिटी बनाने के लिए निरंतर कार्य किया है। इसके साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में ग्वालियर की थ्री स्टार रैंकिंग बरकरार है। हम सभी मिलकर निरंतर ग्वालियर की स्वच्छता के लिए कार्य करते रहेंगे।
Source link