स्मार्ट रोड…: अटल पथ जैसी 2 नई सड़कें, इनमें से एक स्मार्ट रोड और मेन रोड-2 को जोड़ेगी

[ad_1]

भोपाल25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सर्वे का काम पूरा चुका है, जनवरी से काम शुरू होगा। - Dainik Bhaskar

सर्वे का काम पूरा चुका है, जनवरी से काम शुरू होगा।

40 करोड़ में बनी अटल पथ (बुलेवर्ड स्ट्रीट) की तर्ज पर 800-800 मीटर की दो सड़कें और बनाई जाएंगी। जवाहर चौक से डिपो चौराहा के बीच बनने वाली सड़क स्मार्ट रोड और मेन रोड नंबर 2 को कनेक्ट करेगी। 45 मीटर चौड़ी सड़क के दोनों ओर डक्ट होगा और इसके पास से सीवर लाइन भी गुजारी जाएगी। दूसरी सड़क झरनेश्वर मंदिर से यूनीक कॉलेज के बीच बनेगी, जिसकी चौड़ाई करीब 30 मीटर रखी जा रही है। स्मार्ट सिटी कंपनी पहली सड़क पर करीब 10 करोड़ और दूसरी सड़क पर 2 करोड़ रुपए खर्च कर रही है।

कंपनी ने हाल ही में इन दोनों सड़कों के सर्वे का काम पूरा कर लिया है। अफसरों का कहना है कि जनवरी में सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। दोनों ही सड़कों को बुलेवर्ड स्ट्रीट की तरह हैवी ट्रैफिक के लिए डिजाइन किया गया है। ताकि ज्यादा वाहन होने पर भी ये टूटे नहीं। ये सड़कें तीन साल तक गारंटी पीरियड में रहेंगी, यानी इस बीच कोई खराबी आई तो रिपेयरिंग का काम संबंधित कंपनी को ही करना होगा। शेष | पेज 13 पर

इसलिए लग रहा महीनाभर… फिलहाल स्मार्ट सिटी कंपनी भी निगम की तरह कंगाली की कगार पर है। दोनों सड़कें बनाने के लिए कुल 12 करोड़ रुपए की जरूरत होगी। फिलहाल कंपनी इसी रकम की व्यवस्था करने में जुटी है। ये इंतजाम होते ही दोनों सड़कों का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

नहीं होगी ओवरहेड केबलिंग… डिपो चौराहा से रंगमहल चौराहा के बीच ओवरहेड केबलिंग नहीं की जाएगी। साथ ही इन दोनों सड़कों के किनारे अवैध दुकानें भी न लगने देने की प्लानिंग की गई है। जवाहर चौक के पास जो दुकानें सड़क किनारे लग रही हैं, उन्हें भी हाट बाजार में शिफ्ट किया जा रहा है। इसके पीछे मकसद ये है कि सड़क से गुजरने वाले वाहनों की स्पीड प्रभावित न हो। क्योंकि सड़क किनारे लगी दुकानों पर रुककर अमूमन लोग खरीदारी करने लगते हैं, इससे उस स्पॉट पर दूसरे वाहनों की रफ्तार प्रभावित हो जाती है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button