स्थापना दिवस समारोह में कृषि मंत्री ने कहा: हरदा में शीघ्र शुरू होगा इनडोर स्टेडियम का काम

[ad_1]

हरदाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

हरदा में नगर पालिका परिसर में प्रदेश के स्थापना दिवस मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रदेशवासियों से प्रदेश के विकास का संकल्प लेने का आह्वान किया। नपा उद्यान में मंत्री पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार शीघ्र ही पीएम श्री स्कूल भी शुरू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि हरदा में इनडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा। जिससे खिलाड़ियों को बेहतर परफार्मेंस का मौका मिलेगा।

उन्होंने बताया कि गत वर्ष हरदा के नेहरू स्टेडियम का सौंदर्यीकरण किया गया है।अब हरदा के खिलाड़ी जगमगाती रोशनी के बीच रात्रि में भी मैच खेले पा रहे हैं। आगामी दिसंबर माह में कमल युवा खेल महोत्सव पुनः आयोजित किया जाएगा। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि हरदा जिले को प्रदेश में नंबर वन बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने सभी किसानों से अपील की कि प्राकृतिक खेती को अपनाएं। उन्होंने कहा कि गौ माता के संरक्षण के लिए सभी मिलकर प्रयास करें। उन्होंने गोपालकों से अपील की कि वे अपने पशुओं को आवारा ना छोड़े ,घर पर बांध कर रखें।

पुराने कपड़े “नेकी की दीवार” पर भेंट करें

नगर पालिका अध्यक्ष भारती कमेडिया ने इस अवसर पर सभी से अपील की कि अपने घरों में अनुपयोगी सामग्री और पुराने कपड़ों को “नेकी की दीवार” पर भेंट करें। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा शीघ्र ही शहर में “नेकी की दीवार” शुरू की जाएगी।अध्यक्ष कमेडीया ने नशे की प्रवृति पर रोक लगाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गहलोत, नगरपालिका उपाध्यक्ष अंशुल गोयल, कलेक्टर ऋषि गर्ग व पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button