स्थानांतरण नौकरी का हिस्सा, नई जगह कुछ न कुछ जरूर सीखता : एसएसपी रामकृष्ण साहू

बेमेतरा, 11 सितंबर । बेमेतरा पुलिस जिले में पदस्थ पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) बेमेतरा मनोज तिर्की का स्थानांतरण जिला बीजापुर के लिए कार्यमुक्त किया गया।

उन्हें बेमेतरा में गरिमामयी विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, अपर कलेक्टर (बेमेतरा एसडीएम) प्रकाश भारतद्वाज, डिप्टी कलेक्टर प्रीतम सिंह चौहान, डीएसपी राजेश कुमार झा, एसडीओपी विनय कुमार, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, आरटीओ अधिकारी अरविंद भगत, लोक अभियोजक शिव गोपाल श्रीवास, एडीपीओ विनय अग्रवाल व थाना/चौकी प्रभारियों ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया एवं उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई। साथ ही उनके स्वस्थ, दीर्घायु एवं सुखमय जीवन की कामना की गई। स्थानांतरित पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) बेमेतरा मनोज तिर्की का जिले में लगभग 03 साल का बहुत अच्छा कार्यकाल रहा। अनेक गंभीर मामलों में उनके पर्यवेक्षण से उल्लेखनीय सफलता मिली।
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) मनोज तिर्की ने बेमेतरा जिले में बिताए अपने अनुभव को उपस्थित स्टाफ के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि सेवाकाल के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों एवं अधीनस्थ व साथी अधिकारियों/कर्मचारियों का उन्हें पूरा सहयोग मिला। जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई, उसे उन्होंने पूरी लगन व ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास किया।
एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने उनके कार्यों की प्रशंसा एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि स्थानांतरण नौकरी का हिस्सा होता है। अधिकारी या कर्मचारी जहां कहीं भी जाता है, वहां से कुछ न कुछ जरूर सीखता है। उन्होंने कहा कि काम करने में आनंद तभी आता है, जब जनता का सहयोग मिलता है। मनोज तिर्की ने अच्छे कार्यों से जनता का विश्वास जीता। उन्होंने अपराधों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निराकरण का सार्थक प्रयास किया। एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई।
अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी ने कहा कि एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की ने अपने सेवा काल के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने एवं नई जिम्मेदारियों में सफलता पाने के लिए शुभकामनाएँ दी। साथ ही कहा कि पुलिस और जिला प्रशासन की पूरी टीम ने मिलकर हर परिस्थिति में चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया।
एएसपी श्रीमती ज्योति सिंह ने कहा कि एसडीओपी बेमेतरा के तौर पर पदस्थ रहते हुए मनोज तिर्की ने अपने लगभग 03 वर्षों के कार्यकाल में अच्छा काम किया। उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे नई जिम्मेदारी भी सफलता के साथ निभाएंगे।
अपर कलेक्टर (बेमेतरा एसडीएम) प्रकाश भारतद्वाज ने उनके सेवा काल व चुनाव के समय निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका की प्रशंसा करते हुए नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ दी।
उपस्थित राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारी तथा अन्य पुलिस स्टाफ ने भी एसडीओपी बेमेतरा श्री मनोज तिर्की के कार्यों की सराहना करते हुए अपने अनुभव साझा किए एवं नई जगह के लिए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
इस विदाई समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, अपर कलेक्टर (बेमेतरा एसडीएम) प्रकाश भारतद्वाज, डिप्टी कलेक्टर प्रीतम सिंह चौहान, डीएसपी राजेश कुमार झा, एसडीओपी विनय कुमार, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, आरटीओ अधिकारी अरविंद भगत, लोक अभियोजक श्री शिव गोपाल श्रीवास, एडीपीओ विनय अग्रवाल, मुख्य लिपिक उनि (अ) हरिओंम विश्वकर्मा, स्टेनो सउनि (अ) अजय कुमार देवांगन सहित थाना/चौकी प्रभारी निरीक्षक मयंक मिश्रा, चंद्रदेव वर्मा, सत्य प्रकाश उपाध्याय, रोशन लाल टोन्ड्रे, दिलेश्वर चंद्रवंशी, उप निरीक्षक अलील चंद, भुनेश्वर यादव, राजकुमार साहू, राकेश साहू, सहायक उप निरीक्षक रेशम लाल भास्कर, उदल राम टांडेकर, जितेन्द्र कश्यप, रघुवीर सिंह, एसएसपी रीडर सउनि विष्णु सप्रे, एसडीओपी बेमेतरा रीडर प्रधान आरक्षक देवनारायण तिवारी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन डीएसपी (मुख्यालय) राजेश कुमार झा ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन रक्षित निरीक्षक प्रवीण खल्खो ने किया।