स्थगन मिला: शिक्षक ने तबादले को दी हाईकोर्ट में चुनौती, हाईकोर्ट ने उनके तबादले पर अगले आदेश तक रोक लगा दी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- The Teacher Challenged The Transfer In The High Court, The High Court Stayed His Transfer Till Further Orders
सागर20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- उन्होंने इसे अपने अधिवक्ता माध्यम से हाईकोर्ट में चुनौती दी
शिक्षकों के थोकबंद तबादलों में कई विसंगतियां सामने आने के बाद कुछ शिक्षकों को स्थानांतरण पर हाईकोर्ट से स्थगन आदेश मिल गया है। जिले की पामाखेड़ी माध्यमिक स्कूल में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षिका श्रीमती किरण मोरे का तबादला प्रशासनिक आधार पर जिला पन्ना कर दिया गया था। उन्होंने इसे अपने अधिवक्ता माध्यम से हाईकोर्ट में चुनौती दी।
हाईकोर्ट ने उनके तबादले पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। इसी तरह पामाखेड़ी की प्राथमिक शिक्षिका पार्वती ध्रुर्वे का तबादला बंडा के झाराई गांव में किया गया। उनकी याचिका पर भी हाईकोर्ट ने स्टे आर्डर जारी किया है। राहतगढ़ के कांचरी में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक सोमपाल शिल्पकार का प्रशासनिक तबादला गढ़ौली जवाहर किया गया है। शिल्पकार को भी हाईकोर्ट ने राहत देते हुए आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी है। तीनों ही मामलों में पैरवी अधिवक्ता राजेश दुबे ने की।
Source link