स्ट्रेचर टूटे अटेंडरों के कंधों पर मरीज: जिला अस्पताल में स्ट्रेचर की व्यवस्था भंग, कई दे रहे हैं तीन पांव पर सेवा; वार्ड वॉय बोले- प्रबंधन से की मांग

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivpuri
- Disruption Of Stretcher System In District Hospital, Many Are Giving Service On Three Legs; Ward Voy Said Demand From Management
शिवपुरी29 मिनट पहले
शिवपुरी के जिला अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से मरीजों सहित घायलों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि इलाज कराने आए मरीजों सहित घायलों के परिजन अपने कंधों पर बिठाकर वार्ड तक पहुंचाने को मजबूर हो रहे हैं। इसकी मुख्य वजह है कि जिला अस्पताल में स्ट्रैचर की व्यवस्था पूरी तरीके से भंग हो चुकी है। अस्पताल में अधिकतर स्ट्रैचर खराब हो चुके हैं, शेष कुछ स्ट्रैचर चार पहिए की जगह तीन पहिए पर ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
जिला अस्पताल में अपने पत्नी को पेट दर्द की शिकायत के बाद इलाज कराने पहुंचे मनोज कुमार दांगी ने कहा कि उसकी पत्नी दर्द से तड़प रही थी। वह जैसे तैसे उसे ऑटो से लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन अस्पताल बाहर ना ही वार्ड बॉय मिला और ना ही स्ट्रैचर मिला। वह जब अंदर ट्रॉमा सेंटर में गया तो सभी स्ट्रैचर टूटे हुए पड़े थे। जिसके बाद उसे अपनी पत्नी को कंधों पर उठाकर लाना पड़ा तब कहीं जाकर उसका इलाज शुरू हो सका।
वार्ड वॉय बोले- प्रबंधन से स्ट्रैचर की कर चुके हैं मांग
जिला अस्पताल में तैनात वार्डबॉय रवि कुमार ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर सहित अस्पताल के लगभग सभी स्ट्रैचर खराब हो चुके हैं। अस्पताल प्रबंधन को इसकी एक लिखित शिकायत भी दी गई है, लेकिन काफी दिन गुजर जाने के बाद भी अस्पताल में स्ट्रैचर की ना की रिपेयरिंग कराई गई और ना ही नए स्ट्रैचर को लाया गया। स्ट्रैचर ना मिलने के अभाव में मरीज सहित घायलों के परिजन बहस भी करते हैं, लेकिन वह स्ट्रैचर मुहैया कराना अस्पताल प्रबंधन का कार्य है।
कई स्ट्रैचर उपयोग में लाने की स्थिति में नहीं
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ आर के चौधरी का कहना है कि अस्पताल के कई स्ट्रैचर उपयोग में लाने की स्थिति में नहीं हैं। उनके रिपेयर के लिए संबंधित को निर्देश दे दिए गए हैं, जल्द ही सभी स्ट्रेचरों को दुरुस्त करा दिया जाएगा।
Source link