स्टेशन-प्रबंधक ने बुजुर्ग की जान बचाई: 4 सेकंड में बची जान, वरना महिला को उड़ा ले जाती ट्रेन, देखे लाइव VIDEO

[ad_1]

नर्मदापुरम29 मिनट पहले

पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के नर्मदापुरम (होशंगाबाद) रेलवे-स्टेशन पर एक बुजुर्ग महिला ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बची। होशंगाबाद स्टेशन पर कार्यरत स्टेशन प्रबंधक देशराज मीना की तत्परता से 4 सेकंड में बुजुर्ग महिला की जान बच गई। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। वरना तेज रफ़्तार ट्रेन महिला को उड़ा ले जाती। बुजुर्ग को बचाने का सारा घटनाक्रम स्टेशन पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। जिसका वीडियो रेलवे PRO ने जारी किया। डिप्टी एसएस की इस बहादुरी और जागरुकता की भोपाल DRM में सराहना की।

रेलवे के मुताबिक 10 नवंबर गुरुवार को 8/16 ड्यूटी करने के उपरांत अपने घर जा रहे थे, शाम 4.24 बजे थर्ड लाइन से डाउन FNNMG गाड़ी थ्रू पास हो रही थी। उस समय एक बुजुर्ग महिला जिसकी उम्र लगभग 65 वर्ष थी, प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ जा रही थी। होशंगाबाद में हाईलेवल प्लेटफॉर्म है, उक्त गाड़ी के एकदम नजदीक आने पर एवं प्लेटफार्म पर अन्य कोई मदद ना देख कर देशराज मीना ने तत्परता से अपनी जान की परवाह ना करते हुए दौड़कर उस महिला को एवं स्वयं को बचाया। इस दौरान उक्त गाड़ी के थ्रू पास होने में मुश्किल से 4 सेकेंड का अंतर रहा। डिप्टीएसएस ने अपनी जान की परवाह किए बगैर महिला की जान बचाई। डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय नें कर्मचारी द्वारा किये गये इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना की है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button