स्टेट बेसबॉल प्रतियोगिता: 10 संभागों के 960 खिलाड़ियों की मेजबानी के लिए तैयार नर्मदापुरम, आज होगा शुभारंभ

[ad_1]
नर्मदापुरमएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

नर्मदापुरम में 66 वीं राज्य स्तरीय शालेय बेसबॉल प्रतियोगिता 10 नवंबर गुरुवार से शुरू होगी। 4 दिवसीय प्रतियोगिता एसएनजी स्टेडियम में 13 नवंबर खेली जाएगी। प्रतियोगिता में 10 संभागों के 960 खिलाड़ी शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा है।
शिक्षा विभाग जिला खेल अधिकारी वंदना रघुवंशी ने बताया जनजातीय कार्य विभाग सहित 10 संभागों की टीमें प्रतियोगिता में शामिल हो रही है। अंडर 14, 17 और 19 वर्ग में बालक-बालिका के खेल होंगे।
प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को निजी कैंपियन स्कूल, सेंट पॉल स्कूल, सेंटपॉल स्कूल, शांति निकेतन, नर्मदा वैली, टैगोर स्कूल, शासकीय एसपीएम स्कूल एसएनजी स्कूल शासकीय कन्या विद्यालय, कृष्णा कान्वेंट, सैमिरिटर्न्स, प्रेरणा कान्वेंट स्कूल, सेठ गुरु प्रसाद स्कूल स्कूलों में ठहराया गया है।
Source link