स्टूडेंट की फटी जेब देख भड़का टीचर: बेहोश होने तक पीटा,बचाने आए छात्र को भी मारा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivpuri
  • Student Of 9th Was Beaten So Much That He Became Unconscious, DEO Said About The Action Of Investigation

शिवपुरी3 घंटे पहले

बेहोश स्टूडेंट अस्पताल में भर्ती

नौवीं के स्टूडेंट की फटी जेब देखकर टीचर इतना भड़क गया कि उसने उसे बेरहमी से पीट दिया। उसका सिर टेबल पर दे मारा। जिससे छात्र बेहोश हो गया। अस्पताल में डेढ़ घंटे बाद उसे होश आ सका।

मामला शिवपुरी के एक्सीलेंस स्कूल क्रमांक 1 का है। छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि उसके शर्ट की जेब थोड़ी फटी हुई थी। इसी बात पर टीचर ने उसकी पिटाई कर दी। छात्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। डेढ़ घंटे बाद जब छात्र को होश आया तो उसने पूरी घटना के बारे में बताया।

14 साल के छात्र ललित धाकड़ ने बताया- मंगलवार को मैं स्कूल गया था। मेरी शर्ट की जेब थोड़ी फटी हुई थी। टीचर दिलीप राय यह देखकर मुझप र भड़क गए। उन्होंने मुझे पहले पीटा। मेरा सिर टेबल पर दे मारा। मैं बेहोश हो गया। होश में आया तो मैं अस्पताल में था। दूसरे टीचर मुझे अस्पताल लेकर आए थे। जिला अस्पताल में मौजूद घायल छात्र ललित के क्लासमेट युवराज ने बताया कि जब एक अन्य सहपाठी अंजुमन ने उसे बचाने का प्रयास किया तो टीचर ने उसे भी पीट दिया।

छात्र के शर्ट की जेब कोने से थोड़ी सी फटी थी। इसे देखकर ही टीचर भड़क गए।

छात्र के शर्ट की जेब कोने से थोड़ी सी फटी थी। इसे देखकर ही टीचर भड़क गए।

मामा बोले- स्कूल से भांजे के बेहोश होने की खबर मिली
छात्र के मामा हेमंत धाकड़ ने बताया स्कूल से फोन आया था कि मेरे भांजे को बेहोशी के हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब मैंने कारण जाना तो पता लगा कि स्कूल में शिक्षक दिलीप राय ने भांजे की पिटाई की है। मैंने पिटाई का कारण पूछा तो बताया गया कि उसकी शर्ट की जेब हल्की सी फटी हुई थी। पीड़ित छात्र के एक अन्य मामा महेश धाकड़ का कहना है कि उनके ऊपर शिकायत ना करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है।

मामा के यहां रहकर कर रहा है पढ़ाई
श्योपुर जिले के धोदा गांव का रहने वाला ललित धाकड़ शिवपुरी की न्यू पुलिस लाइन में अपने मामा के घर रहता है। साल 2009 में बदमाशों ने उसके पिता की हत्या कर दी थी। इसके बाद वो 6वीं क्लास से अपने मामा के यहां रहकर पढ़ रहा है। इसी साल उसने 9वीं में एक्सीलेंस स्कूल में एडमिशन लिया था। ललित की मां खेती करती है। ललित का एक और भाई भी है।

छात्र के बेहोश होने के बारे में पता चलने पर स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों ने भी अस्पताल पहुंचकर बच्चे का हाल जाना।

छात्र के बेहोश होने के बारे में पता चलने पर स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों ने भी अस्पताल पहुंचकर बच्चे का हाल जाना।

खबर आगे पढ़ने से पहले इस पोल पर अपनी राय दे सकते हैं…

मारने वाला टीचर बोला- गलती हो गई
मारपीट करने वाला टीचर दिलीप राय भी अस्पताल में बच्चे को देखने पहुंचा। उन्होंने बताया कि बच्चा अनुशासनहीनता कर रहा था। उसे समझाने के दौरान गलती से हाथ ज्यादा लग गया।

DEO बोले- जांच के बाद करेंगे कार्रवाई छात्र की पिटाई मामले में जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर का कहना है कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है। प्रिंसिपल से जांच कर प्रतिवेदन मांगा गया है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

स्टूडेंट की पिटाई से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए

तिलक लगाकर आए बच्चों को शिक्षक ने पीटा

छिंदवाड़ा के मिडिल स्कूल घोराड़ में ओमप्रकाश ढोके टीचर है। 6वीं और 7वीं में पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि कभी-कभी माता-पिता के साथ मंदिर जाते हैं। वहां से तिलक भी लगाकर आते हैं। बुधवार को भी मंदिर से लौटते समय 5 बच्चे माथे पर तिलक लगाकर आए थे। इसी बात पर टीचर ओमप्रकाश ढोके भड़क गए। उन्होंने कहा कि तिलक लगाकर स्कूल मत आया करो। मंदिर जाने से कुछ नहीं होता। यह कहते हुए पांचों बच्चों को पीटा। मुक्के मारे। यहां क्लिक कर पूरी खबर पढ़ें

7वीं के स्टूडेंट को जमीन पर बैठाया:’भारत माता की जय’ बोलने पर मिशनरी स्कूल ने दी सजा

गुना में मिशनरी स्कूल में ‘भारत माता की जय’ बोलने पर बवाल हो गया। यहां 7वीं के स्टूडेंट को न सिर्फ जमकर फटकार लगाई, बल्कि उसे अगले 4 पीरियड तक जमीन पर भी बिठाए रखा। जानकारी लगने पर हिंदू नेताओं और पेरेंट्स ने स्कूल में हंगामा कर दिया। मामले में दो टीचर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यहां क्लिक कर पूरी खबर पढ़ें

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button