स्टूडेंट्स ने स्कूल पर लगाया तालाा: प्राचार्य के तबादले पर जताई नाराजगी, आनन-फानन में शिक्षा विभाग ने पूर्व प्राचार्य को दोबारा दिया चार्ज

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rajgarh
  • Expressed Displeasure Over The Transfer Of The Principal, In A Hurry, The Education Department Again Gave The Charge To The Former Principal

राजगढ़ (भोपाल)6 घंटे पहले

राजगढ़- राजगढ़ जिले के चाटूखेड़ा हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने सोमवार को अपने स्कूल पर ताला लगा दिया। इसके बाद स्कूल के बाहर हड़ताल पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। छात्रों का कहना है कि कुछ दिनों पहले हमारे स्कूल के सभी शिक्षकों का एवं प्राचार्य का स्थानांतरण हो गया है लेकिन हमारे स्कूल में कोई भी नया शिक्षक नहीं आया। जब से स्थानांतरण हुआ तब से स्कूल में किसी विषय की पढ़ाई नहीं चल रही है।

शिक्षक की पर्याप्त व्यवस्था करने और दोबारा पुराने प्राचार्य को लाने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने अपने ही स्कूल के मेन गेट पर ताला लगा दिया और धरने पर बैठ गए। इस बात की जानकारी जब जिला प्रशासन तक पहुंची तो मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार, डीपीसी आदि पहुंचे लेकिन विद्यार्थियों ने इनकी कोई बात नहीं सुनी।

विद्यार्थियों का स्पष्ट कहना था कि हमारे स्कूल के पूर्व प्राचार्य जितेंद्र बनावड़े जब तक वापस से आकर स्कूल का चार्ज नहीं लेंगे तब तक स्कूल का ताला नहीं खुलेगा। अन्यथा हम लोग स्कूल के बाहर ही बैठे रहेंगे। क्योंकि जब स्कूल में जितेंद्र बनावड़े प्राचार्य थे उस समय व्यवस्था अच्छी थी। लेकिन जब से वह गए सारी व्यवस्था समाप्त हो गई है। ना समय से परेड लग रहे ना ही समय से पढ़ाई हो रही।

पूर्व में भी छात्र पहुंचे थे राजगढ़

– पूर्व में भी स्कूल के 100 से ऊपर छात्र-छात्राएं स्कूल की बाउंड्री वाल एवं खेल मैदान को लेकर राजगढ़ तक पहुंचे थे यहां पर भी छात्रों के द्वारा नारेबाजी कर अपनी मांगे रखी थी जिसके पश्चात जिला प्रशासन के द्वारा छात्रों को आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही आपके लिए खेल के मैदान की व्यवस्था और स्कूल में बाउंड्रीवाॅल की व्यवस्था की जाएगी। लेकिन अभी तक अनियमितता यथावत ही है।

स्कूल का बस नाम का उन्नयन हुआ

1992 से चाटूखेड़ा में हायर सेकेंडरी स्कूल का उन्नयन हुआ था। तब से वहां पर ना तो हायर सेकेंडरी स्कूल की बिल्डिंग बनी हुई है ना ही स्कूल में स्थाई प्राचार्य की व्यवस्था हो पाई। वर्तमान में हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 9 से 12 तक 800 से ऊपर छात्र-छात्राएं स्कूल में अध्यनरत हैं लेकिन हालात ऐसे निर्मित हो गए कि सिर्फ एक स्थाई शिक्षक के भरोसे ही स्कूल का संचालन किया जा रहा है। इन सब मुद्दों को लेकर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा लगातार प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है लेकिन छात्र को भी सिर्फ आश्वासन ही अभी तक मिल रहा है।

पूर्व प्राचार्य को दिया चार्ज

– जिला शिक्षा अधिकारी बिसोरिया ने बताया स्कूल के प्राचार्य का चार्ज वापस पूर्व प्राचार्य जितेंद्र बनावड़े को दे दिया गया है और कुछ दिनों में स्थाई शिक्षकों की भी व्यवस्था कर दी जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button