स्कूल जाने वाले विद्यार्थियाें काे परेशानी हाे रही है: नयापुरा से उंचान सड़क का काम छाेड़ा अधूरा, ग्रामीणाें काे आवागमन में परेशानी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Harda
  • The Work Of The Elevated Road From Nayapura Is Incomplete, Problems In The Movement Of Villagers

हंडियाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

नयापुरा से उंचान की ओर जाने वाली सड़क बनाने का काम अधूरा छोड़ दिया गया है। ग्रामीण श्याम राजपूत और गोलू राजपूत ने बताया कि पीएम सड़क योजना के तहत एक गांव से दूसरे गांव तक जोड़ने का काम किया जा रहा था। लेकिन लापरवाही के कारण काम धीमी गति से चल रहा है।

नयापुरा से उंचान तक दो किलोमीटर की सड़क का निर्माण काली गिट्टी से कर दिया गया, लेकिन आगे का कम अधूरा छोड़ दिया गया है। ग्रामीणाें का कहना है कि जो गिट्टी बिछाई गई है, उससे दो पहिया वाहन चालकाें सहित साइकिल से स्कूल जाने वाले विद्यार्थियाें काे परेशानी हाे रही है।

इस समस्या से गांव के लोगों ने ठेकेदार को कई बार अवगत कराया, लेकिन काम शुरू नहीं किया। 3 दिसंबर से गांव में भागवत कथा का आयोजन शुरू हो रहा है। क्षेत्र की जनता इसी मार्ग से निकलेगी, जिससे परेशान होना पड़ेगा। लोगों ने सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button