स्कूल और रिहायशी इलाके में शराब दुकान का विरोध: लालबाग रोड के क्षेत्रवासियों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ, 2 माह पहले भी सौंपा था ज्ञापन

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Burhanpur
- The Residents Of Lalbagh Road Performed A Good intellectual Yajna, Had Submitted A Memorandum Even 2 Months Ago
बुरहानपुर (म.प्र.)41 मिनट पहले
करीब 2 माह पहले लालबाग रोड स्थित एक स्कूल और रिहायशी इलाके में शराब दुकान खोली गई थी। इसे लेकर क्षेत्रीय रहवासियों ने अफसरों को ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन शराब दुकान नहीं हटाई गई। इसे लेकर बुधवार सुबह क्षेत्र के रहवासियों ने सद्बुद्धि यज्ञ किया। जिला प्रशासन की सद्बुद्धि की प्रार्थना की। साथ ही आगे उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी गई।
लालबाग क्षेत्रवासियों ने शराब दुकान बंद कराने को लेकर जिला प्रशासन होश में आओ के नारे के साथ साथ सद्बुद्धि यज्ञ किया। रहवासियों ने कहा- पहले भी कई बार शासन प्रशासन को ज्ञापन दिया गया है। स्कूल के सामने और स्कूल के रास्ते पर शराब की दुकान खोली गई है। इन दिनों बुरहानपुर पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन दूसरी ओर स्कूल रोड पर ही शराब की दुकान है।
क्षेत्रवासियों में बढ़ रहा आक्रोश
सामाजिक कार्यकर्ता हीरालाल माली ने बताया-नशामुक्ति अभियान तभी सफल होगा जब नशे की दुकानों को बच्चों से दूर किया जाए, लेकिन यहां स्कूल जाने वाले रोड पर ही शराब की दुकान नजर आती है। इसे यहां से हटाया जाना चाहिए नहीं तो आगे क्षेत्रवासियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Source link