Chhattisgarh
स्कूलों में शिविर लगाकर बनाया जा रहा है जाति प्रमाण पत्र
बालोद ,14अक्टूबर। कलेक्टर के निर्देशानुसार राजस्व एवं शिक्षा विभाग के द्वारा जिले में शतप्रतिशत विद्यार्थियो का जाति प्रमाण पत्र बनाने की कार्रवाई युद्व स्तर पर की जा रही हैं। इसके अंतर्गत गुरूर विकासखण्ड के अलग अलग तिथियांे में शिविर लगाकर विद्यार्थियो के जाति प्रमाण पत्र बनाने की कार्रवाई की जा रही हैं।
शिविरो में सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों के अलावा शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी- कर्मचारी तथा संबंधित हल्का पटवारी अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा करा रहे हैं। इसके साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार,नायब तहसीलदार एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियो के द्वारा इस कार्य की सतत मानिटरिंग की जा रही हैं।
Follow Us