स्कूली छात्रों के काम की खबर: MP के स्थापना दिवस पर कक्षा तीसरी से 8वीं के बच्चे शामिल नहीं होंगे

[ad_1]
भोपाल4 घंटे पहले
मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस 1 नवंबर से 7 नवंबर तक मनाया जाएगा। इसमें शासकीय स्कूलों के कक्षा तीसरी से लेकर 8वीं क्लास के बच्चे शामिल नहीं होंगे। इससे पहले स्कूल शिक्षा विभाग ने पहली से लेकर 12वीं तक के बच्चों को इस कार्यक्रम में सहभागिता कराने के निर्देश दिए थे।
लोक शिक्षण आयुक्त अभय वर्मा ने इस संबंध में निर्देश जारी किए। उन्होंने कि 1 नवंबर से 7 नवंबर तक मध्यप्रदेश स्थापना के कार्यक्रम में कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों को मुक्त रखा जाए। इस संबंध में स्थापना दिवस कार्यक्रम में कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों को सहभागिता के लिए निर्देशित किया गया था।
वर्तमान में कक्षा 3 से 8 तक के अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 7 नवंबर से 16 नवम्बर के मध्य होना है। मैरिट कम मींस की परीक्षा 6 नवंबर को आयोजित है। उपर्युक्त परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम से कक्षा 3 से 8 तक विद्यार्थियों को सहभागिता नहीं कराई जाएगी। कक्षा 1 से 12 तक के शेष विद्यार्थियों के लिए बालसभा में देश भक्ति के गीतों की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए तथा इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण किया जाए।
Source link