National

स्कूली छात्रों का अपहरण करने की धमकी, 4 आरोपी गिरफ्तार

रांची। रांची के स्कूल में छेड़छाड़ के मामले के सामने आने के बाद रविवार को तकरीबन एक हफ्ते बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़खानी करने और उनको उठा ले जाने की धमकी देने के पांच नामजद आरोपियों में से 4 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर भारी दबाव था. चार आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि रांची पुलिस के अधिकारियों ने की है. पुलिस ने बताया कि शिक्षक दिवस के दिन प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय सदमा में छात्राओं से छेड़छाड़ के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में फिरदौस अंसारी ,सोहेल अंसारी ,मुजम्मिल अंसारी और जमील अंसारी शामिल हैं. वहीं फरार एक नामजद आरोपी तौफीक अंसारी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पूरा मामला शिक्षक दिवस से जुड़ा हुआ है. शिक्षक दिवस के दिन प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय सदमा के आसपास रहने वाले कुछ युवकों ने स्कूल में घुसकर लड़कियों के साथ छेड़खानी की थी. उस दौरान उन सभी ने छात्राओं को यह धमकी दी थी अगर वे उनसे दोस्ती नही करेंगी तो उन्हें उठा कर ले जाएंगे. छात्राओं के अनुसार जिस समय युवक धमकी देने के लिए स्कूल परिसर में आए थे उनके पास हथियार भी थे.

Related Articles

Back to top button