विदिशा में बाढ़ के कारण परेशान हुए मूर्तिकार: कई मूर्तियां पानी में गल गईं, कुछ मूर्तियां क्षतिग्रस्त हुईं, पढ़िए….पूरी खबर

[ad_1]
विदिशाएक घंटा पहले
गणेश प्रतिमाओं की स्थापना शुभारंभ 31 अगस्त से होना है। लेकिन हाल में आई बाढ़ ने विघ्नहर्ता की स्थापना में ही विघ्न डाल दिया। ऐसे में मूर्तिकार परेशान हैंए क्योंकि बाढ़ में निर्माणाधीन प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचा है। बाढ़ के पानी में लगभग एक दर्जन से ज्यादा प्रतिमा पानी में पूरी तरह से गल गई। और बाकी कि प्रतिमाएं पानी लगने के कारण छतिग्रस्त हो गई। जिसके कारण उन्हें दोबारा मूर्ति तैयार करना पड़ रहा है।
शहर के रायपुरा बस्ती के पास का इलाके में मूर्तिकार गणेश और दुर्गाउत्सव को लेकर प्रतिमाएं बना रहे हैं। पिछले काफी समय से वो मेहनत करके मूर्तियों को तैयार कर रहे हैं। पिछले दिनों आई बाढ़ की चपेट में आने से उनकी मेहनत पानी में मिल गई। पूरा इलाका बाढ़ के पानी में डूबा गया। जिसका असर मूर्तियों पर भी पड़ा। जहां कुछ प्रतिमाएं पानी में गल गई तो वहीं बाकी मूर्तियां पानी में डूबी रहने से खराब हो गईं। रायपुरा रोड पर प्रतिमाएं बनाने वाले हरिसिंह कुशवाह ने बताया कि रात को अचानक से बाढ़ का पानी आ गया। जिसके कारण अपनी जान बचाकर भगना पड़ा। और जब बाढ़ का पानी कम हुआ तो देखा कि लगभग 14 मूर्तियां पूरी तरह से गल गईं और बाकी मूर्तियां गिली हो गईं। उन पर पानी में रहने से फर्क पड़ा है। इससे हमें मूर्तियों को तैयार करने में और समय लग जाएगा और लागत भी बढ़ जाएगी।
Source link