स्काउट्स-गाइड्स का वृहद पौध रोपण अभियान 7 जुलाई को

जांजगीर-चांपा, 03 जुलाई। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल (सांसद, रायपुर)के मार्गदर्शन में,राज्य मुख्य आयुक्त माननीय डॉ. सोमनाथ यादव के नेतृत्व में आगामी 7 जुलाई को पूरे राज्य में एक साथ वृहद पौध रोपण अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान में सभी जिलों एवं विकासखंडों के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स व रेंजर्स की सहभागिता रहेगी।
जिलेभर से स्काउटिंग गतिविधियों से जुड़े छात्र-छात्राएं, प्रभारीगण, ओपन यूनिट एवं वालंटियर्स भाग लेंगे।
राज्य उपाध्यक्ष कार्तिकेश्वर स्वर्णकार व जिला मुख्य आयुक्त हितेश यादव द्वारा निर्देशित इस अभियान की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। डीईओ एवं पदेन जिला कमिश्नर स्काउट ए.के.भारद्वाज द्वारा सभी संस्थाओं को पौध रोपण हेतु निर्देश भेजे जा चुके हैं।
कार्यक्रम में तृतीय सोपान उत्तीर्ण एवं राज्यपाल पुरस्कार हेतु आवेदन कर चुके स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर की सहभागिता अनिवार्य घोषित की गई है। विकासखंड बलौदा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़वा में आयोजित समारोह में प्याऊ सेवा, तिरंगा साइकिल संदेश रैली जैसी गतिविधियों में सहभागिता देने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया जाएगा।
राज्य स्तरीय पौध रोपण से मिलेगा पर्यावरणीय संरक्षण को बल
7 जुलाई को सभी विद्यालयों, संस्थाओं व समुदायिक क्षेत्रों में स्काउट-गाइड दल अपने प्रभारी के साथ पौध रोपण करेंगे और पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी भी स्वयं उठाएंगे। अभियान के माध्यम से पर्यावरण चेतना को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास रहेगा।
राज्य पुरस्कार का फॉर्म भरने वाले अवश्य सहभागी बने
स्टेट चीफ डॉ सोमनाथ यादव ने निर्देशित किया है कि 7 जुलाई को राज्य स्तरीय पौध रोपण कार्यक्रम में तृतीय सोपान उत्तीर्ण और राज्यपाल पुरस्कार हेतु फॉर्म भरने वाले समस्त स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर अपनी यूनिट प्रभारी के साथ अनिवार्य रूप से भाग लें। यह राज्यपाल पुरस्कार हेतु आवश्यक है।”
“जिले के सभी शासकीय-अशासकीय विद्यालयों की यूनिट, ओपन दल एवं वालंटियर्स अपने-अपने क्षेत्र में पौध रोपण हेतु तैयार हैं। हर स्काउट-गाइड अधिकतम पौधे लगाकर पर्यावरण सरंक्षण में भागीदारी निभाएगा।”
—दीपक कुमार यादव, जिला सचिव