स्काउटिंग के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान बनेगी : खालसा

- राज्य स्तरीय कार्यशाला में जिले के पदाधिकारी भी हुए शामिल
कोरबा। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय द्वारा एससीईआरटी, रायपुर में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें राज्यभर से 138 की संख्या में लीडर ट्रेनर ,सहायक लीडर ट्रेनर, जिला सचिव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त और जिला संगठन आयुक्त की उपस्थिति हुई।

कार्यशाला में कोरबा से जिला सचिव भरत सिंह वर्मा, जिला संयुक्त सचिव रेखारानी लाल एवं जिला संगठन आयुक्त (गाइड) उत्तरा मानिकपुरी ने भागीदारी की। राज्य, संभाग एवं जिला स्तरीय कार्ययोजना को लेकर सुझाव प्राप्त हुए। राज्य स्तर पर यूथ फोरम, रोवर रेंजर समागम, स्थापना दिवस, कब बुलबुल उत्सव, मेंबरशिप ग्रोथ वर्कशॉप, बेसिक और एडवांस कोर्स, स्पेशल कोर्स, ट्रैकिंग, एडवेंचर कैंप, मिनी जंबूरी, पीपीटी निर्माण, स्काउटर गाइडर हाइक करने के लिए कार्य योजना बनाई गई।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए राज्य मुख्य आयुक्त इंद्रजीत सिंह खालसा ने कहा कि स्काउटिंग के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान बनानी है। उन्होंने मेंबरशिप ग्रोथ पर जोर दिया और आत्मनिर्भर भारत, एक पेड़ मां के नाम, स्वच्छता, रक्तदान, लोकल फॉर वोकल जैसे कार्यक्रमों में भागीदारी बढ़ाने को कहा। राज्य सचिव जितेंद्र कुमार साहू ने योजनाबद्ध तरीके से स्काउटिंग गतिविधियों के क्रियान्वयन की बात कही।
कार्यशाला के सहायक संचालक अशोक देशमुख ने सभी जिलों में मेंबरशिप ग्रोथ कार्यशालाओं का आयोजन कराने कहा। अन्य वक्ताओं ने भी अपनी प्रस्तुति दी।




