Chhattisgarh

BREAKING NEWS : गर्भवती की मिली थी लाश, जब्त डायरी के आधार पर जांच शुरू

कोरबा,04दिसंबर। महाराष्ट्र के अहमदनगर में मिली 3 माह की गर्भवती महिला की लाश के मामले में जांच करने स्थानीय पुलिस कोरबा पहुंची है. मृत महिला के पास मिली डायरी में कोरबा निवासी होने की बात पता चली थी. महाराष्ट्र के अहमदनगर कोतवाली क्षेत्र में 30 वर्षीय युवती की सिर कुचली लाश मिली थी. उसके दोनों हाथ जले हुए थे. युवती की लाश के पास से डायरी मिली है, जिसमें कोरबा सीएसईबी चौकी बुधवारी का जिक्र करते हुए पवन कुमार पटेल, पवन मिश्रा, ज्ञानेंद्र, रूबी बेन का नाम लिखा हुआ है. इसी आधार पर आगे जाँच करने महाराष्ट्र पुलिस की टीम कोरबा आई हुई है.

Related Articles

Back to top button