सौतेले भाई की हत्या का आरोपी गिरफ्तार: हत्या के बाद से ही फरार था, जमीनी विवाद के चलते कुल्हाड़ी से किया था मर्डर

[ad_1]

अशोकनगर19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देहात थाना क्षेत्र के डोंगरा पछार गांव में सौतेले भाई की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हत्या के समय से ही फरार चल रहा था, जिसे पुलिस लगातार तलाश रही थी। बताया जा रहा है कि आरोपी अपने घर से सामान भरकर भागने की फिराक में था। जिसकी सूचना पुलिस को मिली और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ये है पूरा मामला

बता दें कि बुधवार की शाम डोंगरा पछार गांव में रहने वाले कृष्णपाल उर्फ गोपाल यादव का उसके सौतेले भाई मलखान से जमीन को लेकर विवाद हो गया था। इसी दौरान गोपाल ने अपने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से वार किया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मृतक के बेटे ने देहात थाने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसी वक्त से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।

कुल्हाड़ी और अन्य सामान किया जब्त

जिस वक्त आरोपी पकड़ा गया वह घर से अपना सभी सामान लेकर भागने की फिराक में था। आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी और आरोपी के हत्या के समय पहने हुए कपड़े जब्त कर लिए हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button