सोहागी घाटी में 15 मजदूरों की मौत का मामला: विधानसभा अध्यक्ष ने बस दुर्घटना में घायल 8 श्रमिकों से की भेंट, SGMH प्रबंधन से लिया इलाज का फीडबैक

[ad_1]
रीवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

रीवा जिले की सोहागी सड़क दुर्घटना में 15 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं 8 श्रमिक रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती है। दुखद: हादसे के दूसरे दिन रविवार को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम एसजीएमएच पहुंचे है। वे कलेक्टर और एसपी की मौजूदगी में हॉस्पिटल का भ्रमणकर घायलों से भेंट की। विधानसभा अध्यक्ष सबसे पहले सर्जिकल वार्ड गए।
वहां पांच श्रमिकों से मिलकर इलाज का फीडबैक लिया। इसके बाद सर्जरी वार्डों में भर्ती तीन घायलों से मुलाकात की। इस दौरान मरीज के परिजनों को सांत्वना दी। साथ ही घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना करते हुए फल वितरित किया। कहा आपके उपचार में किसी तरह की कमी नहीं रहेगी। मौके पर उपस्थित डॉक्टरों को निर्देश दिया कि घायलों का समुचित इलाज किया जाए।
इसी बीच रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प से दुर्घटना, राहत और बचाव कार्य की जानकारी ली। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेश पाण्डेय, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राहुल गौतम, जिला भाजपा अध्यक्ष अजय सिंह, एसपी नवनीत भसीन, संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अवतार सिंह, पुष्पेन्द्र गौतम सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
ये है पूरा मामला
जबलपुर को रीवा के रास्ते उत्तरप्रदेश के प्रयागराज को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 30 में 21 अक्टूबर की आधी रात भीषण हादसे की गूंज भोपाल-लखनऊ से लेकर दिल्ली तक पहुंची। हैदराबाद से चलकर गोरखपुर जा रही 70 यात्रियों से भरी स्लीपर कोच बस सोहागी पहाड़ उतरे समय ब्रेक फेल होने से ट्रेलर में पीछे जा घुसी। रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह होते-होते भीषण मंजर में बदल गया था।
Source link