Chhattisgarh

सोशल मीडिया पर दोस्ती, मोबाइल पर शादी और फिर ब्लैकमेल — चार साल बाद पुलिस के जाल में फंसा आरोपी दिलीप चौहान

जशपुर, 12 नवंबर। जशपुर पुलिस ने एक ऐसे सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है जिसमें सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती और मोबाइल पर हुई “वर्चुअल शादी” के बाद एक नाबालिग बालिका को ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण का शिकार बनाया गया। मामले में चार वर्षों से फरार चल रहे मुख्य आरोपी दिलीप चौहान (29) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मामला थाना दुलदुला क्षेत्र का है। वर्ष 2021 में बिहार निवासी कुंदन राज ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक 17 वर्षीय नाबालिग बालिका से दोस्ती की थी। आरोपी ने वीडियो कॉल पर ही शादी का नाटक रचाया और अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में उन्हीं वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर बालिका को ब्लैकमेल किया गया।

पुलिस के अनुसार, कुंदन राज ने बालिका को झांसे में लेकर कहा कि वह दूर रहता है, इसलिए अपने मित्र को “सुहागरात” मनाने भेज रहा है। इसके बाद आरोपी दिलीप चौहान फर्जी नाम “दीपक यादव” बताकर पीड़िता से मिला और उसके साथ दुष्कर्म किया। पूरी घटना को कुंदन राज वीडियो कॉल के जरिए देख रहा था।

लंबे समय तक धमकियों से डरी हुई पीड़िता ने अंततः साहस जुटाकर थाना दुलदुला में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कुंदन राज को वर्ष 2022 में बिहार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन दिलीप चौहान फरार रहा और लगातार ठिकाने बदलता रहा।

एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की मदद से अंततः आरोपी को कुनकुरी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भा.दं.सं. की धारा 294, 506, 354(क)(ग), 376(2)(n), 509(ब), पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6, 12 और आईटी एक्ट की धारा 67(बी) के तहत अपराध दर्ज किया है।

एसएसपी ने मामले में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साहू, साइबर सेल निरीक्षक संत लाल आयाम एवं टीम की सराहना की है, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।

Related Articles

Back to top button