Chhattisgarh

सोशल मीडिया और चुनाव प्रचार में भारतीय जनता पार्टी की ओर से धार्मिक प्रतीकों का उपयोग करने कांग्रेस ने  निर्वाचन आयोग से की शिकायत

रायपुर/06 अप्रैल 2024। सोशल मीडिया और चुनाव प्रचार में भारतीय जनता पार्टी की ओर से धार्मिक प्रतीकों का उपयोग करने की शिकायत कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त से किया।


ज्ञापन में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई ने अपने फेसबुक पेज पर आज 06 अप्रैल 2024 को एक कार्टून प्रकाशित किया है, इस कार्टून में राम मंदिर का जिक्र किया गया है, इनमें राजनांदगांव के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल जी को लेकर धार्मिक टिप्पणियां की गई है।


लोक प्रतिनिधित्य अधिनियम-1950 की धारा-125 तहत धार्मिक प्रतीकों व भावनाओं के आधार पर मतदाताओं को प्रभावित करना आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।


कांग्रेस पार्टी की ओर से अनुरोध है कि, इस पर त्वरित कार्रवाई की जाये और कार्टून को हटवाकर भाजपा के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया जाये।

Related Articles

Back to top button