खातेगांव में 48वीं जूनियर स्टेट चेम्पियनशिप: कबड्डी में भाग ले रहे है 65 से ज्यादा टीमों के 1 हजार खिलाड़ी

[ad_1]
खातेगांवएक घंटा पहले
खातेगांव में कबड्डी का रोमांच शुरू हो गया है। मेकलसुता एकेडमी डाक बंगला ग्राउंड पर हो रही 48वीं जूनियर स्टेट चेम्पियनशिप में प्रदेश के लगभग सभी जिलों सहित कॉर्पोरेशन और महानगरों की 65 से ज्यादा टीमें भाग ले रही हैं। जिनके लगभग एक हजार खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। रविवार को सभी टीमों के खिलाड़ियों ने नगर के प्रमुख मार्गों से मार्चपास्ट निकाला। जिसका अनेक सामाजिक व राजनैतिक संगठनों सहित स्पोर्ट्स क्लब व खेल प्रेमियों की ओर से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।




आयोजन समिति के बलराम दावठा, संतोष पटेल ने बताया कि यह प्रतियोगिता 11 अक्टूबर तक चलेगी। आयोजन देवास कार्पोरेशन एरिया और मेकलसुता स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में हो रहा है। नरेंद्र चौधरी, राजकमल पटेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों में से प्रदर्शन के आधार पर 12 खिलाड़ियों का चयन कर प्रदेश की टीम बनाई जाएगी। जो ऋषिकेश में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रतियोगिता के लिए डाकबंगला परिसर में मिनी स्टेडियम के साथ ही 3 ग्राउंड भी बनाए गए हैं।
Source link