Entertainment

सोनी सब के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में लॉ कॉलेज के पहले ही दिन पुष्पा पर मोबाइल चोरी का आरोप!

मुंबई, 19 जून 2025: सोनी सब का प्रेरणादायक शो पुष्पा इम्पॉसिबल लगातार दर्शकों के सामने पुष्पा की हिम्मत, जुझारूपन और उसके सपनों को पाने की जिद को बखूबी दर्शा रहा है। हालिया एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि पुष्पा (करुणा पांडे) बेसब्री से अपनी परीक्षा के नतीजों का इंतज़ार कर रही थी, क्योंकि उसी पर उसकी लॉ कॉलेज में एडमिशन की उम्मीद टिकी हुई थी।

अब आने वाले एपिसोड्स में पुष्पा की जिंदगी में एक नया और रोमांचक अध्याय शुरू होने वाला है। कड़ी मेहनत के बाद पुष्पा अपनी लॉ एंट्रेंस परीक्षा पास कर लेती है और आखिरकार एक प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज में दाखिला पाकर अपना सपना पूरा करती है। वहां उसकी पढ़ाई की शुरुआत प्रोफेसर शास्त्री (गौरव चोपड़ा) के मार्गदर्शन में होती है। लेकिन कॉलेज का पहला ही दिन उसके लिए एक बुरा सपना बन जाता है। पूरी क्लास के सामने उस पर मोबाइल चोरी का आरोप लग जाता है। इस अनपेक्षित आरोप से पुष्पा स्तब्ध और आहत हो जाती है और मुश्किल हालात में घिर जाती है।

क्या पुष्पा अपनी बेगुनाही साबित कर पाएगी? क्या प्रोफेसर शास्त्री इस कठिन घड़ी में उसका साथ देंगे? जानने के लिए देखते रहिए पुष्पा की यह नई चुनौती।

पुष्पा इम्पॉसिबल में पुष्पा की भूमिका निभा रहीं करुणा पांडे कहती हैं, “पुष्पा की ये यात्रा बेहद सच्ची और भावुक है। यह सिर्फ कॉलेज में दाखिला लेने की बात नहीं है, बल्कि यह हर उस चुनौती से लड़कर अपने सपनों को पाने की कहानी है। हमारे समाज में कई ऐसी असली ज़िंदगी की पुष्पाएं हैं—जिन्होंने लंबे ब्रेक के बाद फिर से कॅरियर शुरू किया या सालों बाद किताबें उठाईं, क्योंकि उन्होंने अपने सपनों को कभी मरने नहीं दिया। जब कोई कहता है कि उन्हें पुष्पा की कहानी से प्रेरणा मिलती है, तो वो मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होती है। पुष्पा का किरदार निभाना सिर्फ एक रोल नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है, जिसे मैं गर्व से निभा रही हूं।”

देखते रहिए पुष्पा इम्पॉसिबल, हर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी सब पर

Related Articles

Back to top button