Entertainment

सोनी सब के ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ में औरतों से नफरत करने वाले युग का सामना आशावादी रहने वाली कैरी से हुआ तो उठीं जज़्बातों की चिंगारियाँ

मुंबई, 12 जून 2025: सोनी सब का शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ एक पारंपरिक रोमांटिक ड्रामा नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि जब दो बिल्कुल अलग सोच रखने वाले लोग एक ही छत के नीचे आते हैं तो ज़िंदगी कितनी उलझन भरी हो सकती है। मिलिए एडवोकेट युग सिन्हा (शब्बीर आहलूवालिया) से — एक तेज़, गंभीर और कुशल वकील जो दिल्ली में अपने तीन भाइयों के साथ रहता है और महिलाओं से नफ़रत करता है। यह नफ़रत उसके अतीत के रहस्य और विश्वासघात से उपजी है। कहानी युग और कैरी (आशी सिंह) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अक्सर एक-दूसरे की सोच और प्यार के नजरिए को चुनौती देते रहते हैं।

आगामी एपिसोड्स में आप देखेंगे कि, कड़वा बोलने वाले लेकिन होशियार वकील युग सिन्हा महिलाओं से जुड़े मामलों में 50% की छूट देता है — यह दया नहीं बल्कि उसकी जड़ में बसी नफ़रत का प्रतीक है। उसकी टक्कर होती है कैरी से, जो तीन भाई-बहनों के साथ ज़िंदगी की जद्दोजहद करती एक जिंदादिल लड़की है। जब मकान मालिक कैरी को बेदख़ल करने का नोटिस देता है, युग मकान मालिक की तरफ से केस लड़ता है। लेकिन सभी को हैरान करते हुए कैरी वह केस जीत जाती है। अपमानित और क्रोधित युग बदला लेने के लिए ओछी हरकतें करता है — जैसे पानी की सप्लाई बंद करना और कैरी को तमाम अव्यवस्थाओं का जिम्मेदार ठहराना। जुर्माना भरने के पैसे नहीं होने पर कैरी टूटने के कगार पर पहुँच जाती है… लेकिन तभी तक़दीर हस्तक्षेप करती है। युग की माँ मायरी (सुप्रिया शुक्ला) को कैरी में अपनी दिवंगत बेटी लता की झलक दिखती है, और इसके चलते युग उसे अपने घर में रहने देता है।

एक ऐसे व्यक्ति के घर में कैरी कैसे पहुँची जो औरतों से नफ़रत करता है? और सबसे बड़ा सवाल — क्या वह युग सिन्हा के साथ एक ही छत के नीचे रह पाएगी?

युग सिन्हा की भूमिका निभा रहे शब्बीर आहलूवालिया कहते हैं, “युग एक जटिल किरदार है — उसने अपने अतीत के कारण अपने चारों ओर दीवारें खड़ी कर ली हैं। कैरी जैसी किसी की मौजूदगी उसके जीवन में भूचाल ला देती है। मुझे इस ट्रैक की यह बात बेहद पसंद आई कि यह सिर्फ टकराव नहीं दिखाता, बल्कि किसी के विश्वास और पूर्वाग्रह को चुनौती देने की कहानी है। युग की कैरी के साथ यह यात्रा जितनी उसे चौंकाएगी, उतनी ही दर्शकों को भी। इसमें भावनाओं का उतार-चढ़ाव, मज़ेदार बहसें और अप्रत्याशित जुड़ाव के क्षण देखने को मिलेंगे।”

कैरी शर्मा की भूमिका निभा रही आशी सिंह कहती हैं, “कैरी वह लड़की है जो कभी हार नहीं मानती, चाहे ज़िंदगी कितनी भी मुश्किल क्यों न हो। एक ऐसे आदमी के घर पहुँचना जो औरतों से नफ़रत करता है — यह उसकी कल्पना से परे था, लेकिन यही वह जगह है जहाँ उसकी असली ताकत और जज़्बा सामने आएगा। यह ट्रैक मजेदार, भावुक और युग-कैरी के बीच चिंगारियों से भरपूर होगा! दर्शक हँसी-मजाक, बढ़ते तनाव और दिल छू लेने वाले कुछ ऐसे पल देखेंगे जो शायद सब कुछ बदल दें।”

देखिए उफ्फ… ये लव है मुश्किल, हर सोमवार से शनिवार, रात 8:00 बजे, सिर्फ सोनी सब पर

Related Articles

Back to top button