भाराछासं ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन: श्वान के गले में कुलपति के नाम की तख्ती डाली, BSc फर्स्ट ईयर के परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी के लगाए आरोप

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dewas
  • Put A Placard In The Dog’s Neck With The Name Of The Vice Chancellor, Allegation Of Disturbances In The Results Of BSc First Year

देवास31 मिनट पहले

देवास के स्व.तुकोजीराव पवार शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है। संगठन ने प्रदर्शन के दौरान एक श्वान के गले में कुलपति के नाम की तख्ती लटका दी और आक्रोश जताया। इस दौरान छात्रों ने श्वान के आगे ज्ञापन भी पढ़ा।

ज्ञापन में बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा पिछले दिनों बीएससी फर्स्ट ईयर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें कॉलेज के अधिकांश विद्यार्थियों के परिणामों में गड़बड़ी हुई है। जिसका कालेज छात्रों ने एनएसयूआई के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ ने कहा कि जब छात्र संगठन कुलपति के पास शिकायत लेकर जाते हैं तो विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति कुत्ते के समान भो-भो कर बड़ी बड़ी बातें करते हैं। लेकिन आखिर में नतीजा कुछ नही निकलता। इस बार तो के रिजल्ट में हद ही हो गई है जो विद्यार्थी फेल है उन्हें पास कर दिया और पास वाले विद्यार्थियों को फेल। शायद कॉपी चेकर नींद में ही कॉपी चेक कर रहे हैं यही साबित हो रहा है।

पहले भी परीक्षा परिणामों में लगातार इस तरह की गड़बड़ियां सामने आती रही हैं जो विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आनन फानन में छात्रों की उत्तर पुस्तिका जांचना, छात्रों के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया दर्शाता है जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ता है। यदि छात्रों की मांग नहीं मानी गई तो भाराछासं द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button