National

सोना-चांदी भाव आज: 52000 रुपये के करीब पहुंचा 24 कैरेट गोल्ड, 7 सत्रों में 2500 रुपये से अधिक महंगा हुआ गोल्ड

पिछले 7 कारोबारी सत्र या 10 दिन में सोने का भाव 2500 रुपये अधिक बढ़ चुका है और मौजूदा वैश्विक हालात को देखते हुए हाल फिलहाल सोना सस्ता होने की उम्मीद कम ही है। आज यानी शुक्रवार को भी सर्राफा बाजारों में सोने के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। आज सोने का भाव वैसे तो केवल 70 रुपये महंगा हुआ है, लेकिन यह 52000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के बेहद करीब पहुंच गया है। आज 24 कैरेट सोना 51908 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला, जबकि चांदी 484 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 61154 रुपये के रेट से खुली।

अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 4346 रुपये ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 14854 रुपये सस्ती है। जीएसटी समेत 24 कैरेट सोने का भाव 53465 रुपये पर पहुंच जा रहा है। वहीं,  23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब जीएसटी के साथ 53251 रुपये पर पहुंच गई है। आज यह 51700 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुली। वहीं,  22 कैरेट गोल्ड की कीमत 47548 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। अब 3 प्रतिशत जीएसटी के साथ सोने की कीमत 48974 रुपये पर पहुंच गई है।

18 कैरेट गोल्ड का भाव

18 कैरेट गोल्ड का रेट 38931 रुपये पर है और जीएसटी के साथ इसकी कीमत अब 40098 रुपये हो गई है। यहां 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 30366 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसमें जीएसटी जोड लें तो इस सोने का भाव 31276 रुपये पर पहुंच गया है। बता दें इसमें ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।  

Related Articles

Back to top button