सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में आएगा नया मेहमान: पेंच टाइगर रिजर्व में कुएं में गिरा शावक बाघ हुआ स्वस्थ, शिकार के सीखेगा गुर

[ad_1]

नर्मदापुरमएक घंटा पहले

दो महीने पहले बाघ कुएं में इस तरह बैठा था।

पेंच टाइगर रिजर्व छिंदवाड़ा में दो महीने पहले जंगली सुअर का पीछा करते समय कुएं में गिरे डेढ़ के बाघ को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पार्क लाया जाएगा। STR में शावक बाघ के लाने की तैयारी चल रहीं है।

वन विहार नेशनल पार्क में 2 माह से इलाज करा रहे शावक बाघ अब स्वस्थ्य हो चुका है। वन विहार नेशनल पार्क की अस्पताल से डिस्चार्ज

करने के बाद उसे STR लाया जाएगा। इसके लिए वाइल्ड लाइफ मुख्यालय से अनुमति मिल गई है। वन विहार डिप्टी डायरेक्टर सुनील सिन्हा का कहना है कि सवा साल का यह बाघ अब ठीक है। जैसे ही आदेश आता है, उसे सतपुड़ा नेशनल पार्क प्रबंधन को सौंप दिया जाएगा।

फ़ील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया शावक बाघ को STR के जंगल में स्थित टाइगर रीबिल्डिंग सेंटर में रखा जाएगा। उसकी देखरेख होगी। शिकार करने के गुर भी सिखाएँगे। एक सप्ताह में बाघ आ जाएगा।

कुएं में गिरने से बाघ के कूल्हा हुआ था फ्रैक्चर

25 अगस्त को पेंच टाइगर रिजर्व से लगे हरदुआ गांव में बने एक कुंए में बाघ गिर गया था। जंगली सुअर के शिकार के दौरान बाघ कुएं में गिर गया था। जिससे इसके दाएं ओर के कुल्हे में फ्रैक्चर हो गया था। जोर से दहाड़ने पर बाघ की आंते भी बाहर आ गई थीं। इलाज के लिए 26 अगस्त को बाघ को वन विहार भोपाल भेजा गया। वन विहार में वन्यप्राणी चिकित्सक अतुल गुप्ता द्वारा दो महीने तक बाघ को आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) में रखकर इलाज किया गया। अब बाघ को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सुरक्षा में रखकर शिकार के बारे में सिखाया जाएगा।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

16 अक्टूबर को बाघ को भोपाल से लाकर छोड़ा गया ।

16 अक्टूबर को बाघ को भोपाल से लाकर छोड़ा गया ।

STR में 15 दिन में दूसरा बाघ आ रहा

सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व में 15 दिन में दूसरा बाघ आएगा। इससे राजधानी भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में करीब 15 दिनों तक घूम रहे बाघ को पकड़ा था। जिसे 16 अक्टूबर की रात को STR के चूरना रेंज के बाड़े छोड़ दिया गया। बाघ को पिछले सप्ताह बाड़े से जंगल में छोड़ दिया गया। इसकी लोकेशन कॉलर आईडी से ट्रेस की जा रहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button