National
सोनम वांगचुक को जोधपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया

नई दिल्ली । लददाख में हुई हिंसा के मामले में अरेस्ट सोनम वांगचुक को जोधपुर के सेंट्रल जेल में भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, उन्हें विशेष विमान से कमांडो दस्ते की कड़ी निगरानी में जोधपुर लाया गया। एयरपोर्ट से जेल तक पूरे रास्ते सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश पासवान स्वयं उनके साथ मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए काफिले के साथ जेल तक पहुंचे।
जोधपुर सेंट्रल जेल में सोनम वांगचुक को रखने के लिए प्रशासन ने पहले से ही विशेष इंतज़ाम किए थे। बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें उच्च सुरक्षा बैरक में रखा जाएगा।स्थानीय पुलिस और प्रशासन फिलहाल पूरे मामले पर आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि वांगचुक को लेकर केंद्र और राज्य स्तर पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
Follow Us