Uncategorized

खेलते-खेलते डबरी में जा गिरी बच्ची, बचाने मां ने लगाई कुएं में छलांग, दोनों की मौत

कोरिया। कोरिया जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. डबरी में डूबने से मां-बेटी की मौत हो गई. बेटी को बचाने मां ने छलांग लगाई थी.\बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला जनकपुर थाना क्षेत्र के जनुआ ग्राम का है. खेलते खेलते दो बहनों में से एक बहन डबरी में गिर गई. इस बात की जानकारी मां को लगी. मां ने आनन फानन में डबरी में छलांग लगा दी, लेकिन मां अपनी बेटी को नहीं बचा पाई. बेटी को बचाने के प्रयास में खुद की जान गवां बैठी. परिवार में मातम पसर गया है.

मिली जानकारी के अनुसार जनकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जनुआ में रहने वाली पिंकी उम्र 24 वर्ष की दो बच्चियां पास ही बने डबरी के पास खेल रही थीं.इसी दौरान प्रिया उम्र 4 वर्ष फिसल कर पानी से भरी डबरी में जाकर गिर गई.बच्ची को डबरी में गिरता देख मां पिंकी उसे बचाने के लिए डबरी में छलांग लगा दी, जिसके कारण दोनों की डूबने से मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद शनिवार की सुबह जनकपुर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों के शव डबरी से बाहर निकलवा लिया है. पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button