सेवा संकल्प पदयात्रा का तीसरा चरण: जन चौपाल लगा रहे विधायक शरदेंदु तिवारी, ग्राम कपूरी कोठार में हुआ बैठक का आयोजन

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sidhi
- MLA Shardendu Tiwari, Who Is Setting Up Jan Chaupal, Organized A Meeting In Village Kapuri Kothar
सीधीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

शिव शक्ति सेवा संकल्प पदयात्रा का तीसरा चरण अब ग्राम कपूरी कोठार से प्रारंभ हो गया है। पहला चरण चंद्रेह से लेकर हनुमानगढ़ तक निर्धारित किया गया था। दूसरे चरण में खड्डी क्षेत्र को निर्धारित समय के अनुसार लिया गया था, और अब तीसरे चरण की शुरुआत ग्राम पंचायत क्षेत्र का पूरी कोठार से प्रारंभ कर दी गई है जो भरतपुर, बघवार, रघुनाथपुर होते हुए कई गांव तक जाएगी।
सीधी जिले के चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी और उनकी पत्नी डॉ. प्रवीण तिवारी ने शिव शक्ति सेवा संकल्प यात्रा के माध्यम से विधायक सरदेंदु तिवारी न सिर्फ गरीबों व जरूरतमंदों की समस्याओं को सुन रहे हैं बल्कि मौके पर ही उनकी समस्याओ का निराकरण भी कर रहे हैं।
52 लोगों की समस्याओं का किया मौके पर निराकरण
सोमवार को ग्राम कपूरी कोठार में बैठक का आयोजन किया गया था। जहां पर 52 लोगों ने अपनी समस्याएं सुनाई है। साथ ही ना केवल उनकी समस्याएं सुनी है, बल्कि मौके पर ही उनका अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देशित कर निराकरण भी कर दिया है। वे बिजली,सड़क ,पानी,जैसे मूलभूत आवश्यकता मूलक कार्यों को प्राथमिकता से कराते हैं।
150 KM की हो चुकी है अब तक यात्रा
चुरहट विधायक अपनी पत्नी के साथ यह यात्रा कर रहे हैं। जहां पर वह सभी जगह जाकर प्रसिद्ध शिव मंदिरों में मत्था टेकते हैं। उसके बाद यात्रा प्रारंभ करते हैं। यह यात्रा अब तक 150 किलोमीटर की हो चुकी है और 65 गांव को अपनी यात्रा में अभी तक जोड़ चुके हैं। यह यात्रा चुरहट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत की जा रही है। शिवशक्ति सेवा संकल्प पद यात्रा चुरहट विधानसभा के ग्राम पंचायत कपुरी कोठार पहुंची, जहां सरपंच रामकली कोल, उपसरपंच सोमू प्रशांत पांडेय के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने पद यात्रा का स्वागत किया।



Source link