Chhattisgarh
सेवानिवृत्त सेक्शन ऑफिसर थॉमस कुरियन का निधन

कोरबा। विद्युत विभाग कोरबा में सेवानिवृत्त सेक्शन ऑफिसर श्री थॉमस कुरियन का 11 जनवरी 2026 की रात उनके पैतृक गांव पुनालूर, कोल्लम (केरल) में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 12 जनवरी 2026 को वहीं संपन्न हुआ।
वे श्रीमती अन्नाकुट्टी कुरियन के पति एवं श्री रज्जी कुरियन व मिनी स्कारिया (कोरबा एसीसीएल अस्पताल में नर्स) के पिता थे। उनके निधन से परिवार, मित्रों और विभाग में गहरा शोक है।
श्री थॉमस कुरियन को उनके सरल स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठा के लिए याद किया जाएगा।
Follow Us



