सेना भर्ती में एनर्जी वर्धक दवाओं के साथ पकड़ाए अभ्यार्थी: स्टेरॉयड का इस्तेमाल कर रहे थे , जांच में इंजेक्शन, दवाओं के साथ पकड़ाए

[ad_1]
सागर40 मिनट पहले
सेना भर्ती रैली में अभ्यार्थियों के पास से पकड़ाई प्रतिबंधित दवाइयां। दूसरी फोटो में भर्ती प्रक्रिया में अपने नंबर का इंतजार करते युवा।
सागर में अग्निवीर सेना भर्ती रैली चल रही है। भर्ती रैली में सफल होने के लिए अभ्यार्थी तरह-तरह के पैंतरे अपना रहे हैं। अभ्यार्थियों द्वारा सेना भर्ती में ऊंचाई बढ़ाने के लिए जुगाड़ अपनाने के बाद अब भर्ती रैली की दौड़ में बाजी मारने के लिए स्टेरॉयड का इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है। शनिवार को भर्ती रैली में कुछ अभ्यार्थी प्रतिबंधित एनर्जी वर्धक दवाओं के साथ पकड़ाए हैं। जिन्हें भर्ती रैली से बाहर कर दिया गया।
कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि भर्ती रैली के दौरान कुछ अभ्यार्थी दौड़ में अपनी एनर्जी लेवल बढ़ाने के लिए एनर्जी वर्धक दवाएं व इंजेक्शन लेकर पहुंचे थे। उक्त दवाइयों का इस्तेमाल भर्ती प्रक्रिया में प्रतिबंधित है। भर्ती प्रक्रिया के दौरान जांच में अभ्यार्थियों के पास से एनर्जी बढ़ाने वाली दवाएं, इंजेक्शन, सिरिंज, कैप्सूल आदि पकड़े गए हैं। पकड़े गए अभ्यार्थियों को तत्काल भर्ती रैली से बाहर किया गया है।
एंट्री गेट पर जांच में पकड़ाए अभ्यार्थी
सेना भर्ती रैली में अभ्यार्थियों की बारीकि से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही भर्ती स्थल पर प्रवेश दिया जाता है। इसी दौरान एंट्री गेट पर अभ्यार्थियों की जांच करते समय अभ्यार्थियों के पास प्रतिबंधित दवाइयां मिलीं। जिन्हें सेना के अधिकारियों ने जब्त किया। साथ ही उक्त अभ्यार्थियों को फटकार लगाकर सेना भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया।

भर्ती में शारीरिक परीक्षण में शामिल हुए युवा।
शनिवार को 150 अभ्यार्थियों को मिले प्रवेश पत्र
सेना भर्ती रैली के आठवें दिन मुरैना और दमोह जिले के अभ्यार्थी शामिल हुए। मौसम साफ होने के चलते मैदान में ही भर्ती रैली की सभी गतिविधियां कराई जा रही हैं। शनिवार को भर्ती रैली में चयनित 150 से अधिक अभ्यार्थियों को लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। रैली में सफल होने वाले अभ्यार्थियों के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं। जिनकी परीक्षा 15 जनवरी को ग्वालियर में होगी।
मेडिकल जांच के लिए जबलपुर व भोपाल भेजा
कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि 17 और 18 अक्टूबर को दिल्ली से रिकूमेंट के सर्वोच्च अधिकारी रैली में आकर निरीक्षण करेंगे। भर्ती रैली में अब तक चयनित हुए अभ्यार्थियों के लिए भोपाल और जबलपुर आर्मी अस्पताल अंतिम चिकित्सा परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। रैली स्थल पर विशेषज्ञ डॉक्टर परीक्षण नहीं करते हैं। इसलिए चयनित अभ्यार्थियों को अंतिम चिकित्सा परीक्षण जबलपुर व भोपाल में विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है।

भर्ती रैली में अपने नंबर का इंतजार करते अभ्यार्थी।
इन जिलों के युवा होंगे शामिल
सागर में अग्निवीर भर्ती रैली 20 अक्टूबर तक चलेगी। भर्ती रैली में प्रदेश के 14 जिलों के युवा हिस्सा लेंगे। इसमें ग्वालियर, भिंड, मुरैना, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, छतरपुर एवं सागर जिले के 73 हजार से अधिक युवा शामिल होने के लिए सागर पहुंचेंगे।
भर्ती में शामिल होने ये दस्तावेज जरूरी
भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाओं को अपने साथ पांचवीं, आठवीं, दसवीं, 12वीं, आईटीआई की अंकसूची, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, एनसीसी परीक्षा का प्रमाण पत्र, खेलकूद का प्रमाण पत्र, 10 पासपोर्ट साइज की फोटो, शपथ पत्र साथ लेकर आना होगा।

हाइट बढ़ाने की जुगाड़ लगाते पकड़ाए थे।
हाइट बढ़ाने विग पहने पकड़ाए थे अभ्यार्थी
इससे पहले 12 अक्टूबर को भर्ती रैली प्रक्रिया के दौरान हाइट बढ़ाने के लिए जुगाड़ लगाते हुए दो अभ्यार्थी पकड़ाए थे। अभ्यार्थी अपनी लंबाई बढ़ाने के चक्कर में अपने बालों पर अतिरिक्त बाल विग लगाएं और पैर के नीचे अतिरिक्त सामान लगाकर भर्ती रैली में शामिल हुए थे, जो भर्ती रैली में जांच के दौरान पकड़े गए थे। जिनको तत्काल रैली से बाहर कर दिया गया था।
सेना भर्ती में ऊंचाई ज्यादा दिखाने का जुगाड़:एड़ी में गत्ता चिपकाया; विग पहनकर पहुंचा कैंडिडेट
Source link