सेजस मदनपुर के छात्र-छात्राओं ने बाल विवाह मुक्त राज्य निर्माण की शपथ ली,न तो हम बालविवाह करेंगे और न ही कही होने देंगे :संकल्प दुहराया

रजकम्मा (पाली)-स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय मदनपुर के प्रांगण में प्राचार्य राजीव जोगी के मार्गदर्शन में बाल विवाह उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।सर्वप्रथम व्याख्याता पुष्पक साहू ने बाल विवाह से महिला और पुरुषों को होने वाली हानियों को बताया। व्याख्याता विनोद जायसवाल ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाया कि न तो हम,न ही परिवार में और न ही अपने गांव में 18 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों और 21 वर्ष से कम उम्र के लड़कों का विवाह होने देंगे।

बाल विवाह के रोकथाम के लिए पहले उन परिवार को समझाना है,न मानने पर महिला बालविकास विभाग और स्थानीय पुलिस को सूचित करना है। सतर्कता ही बाल विवाह मुक्त राज्य निर्माण में सहायक होगा।कुमुदिनी राम,कमलेश्वरी साहू,कल्पना कुजूर ने भी विद्यार्थियों को बालविवाह मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किये।




