अशोकनगर में लंबी वायरस की दस्तक: 4 गांव में लंबी जैसे लक्षण के मिले पशु, सभी को पशु विभाग ने करवाया क्वारैंटाइन

[ad_1]

अशोकनगर31 मिनट पहले

अशोकनगर जिले में लंपी वायरस ने दस्तक दे दी है। एक साथ चार गांव में एक-एक पशु लंपी वायरस के लक्षण के मिले हैं, जिसके बाद पशु विभाग अलर्ट हो गया है। ग्रामीणों ने जैसे ही सूचना दी तो पशु डॉक्टर गांव में पहुंचे और वहां जाकर पशुपालकों को लंपी वायरस से बचाव के उपाय बताए हैं, साथ ही जिन पशुओं में लक्षण दिखाई दे रहे हैं, उन्हें अन्य पशुओं से अलग करवा दिया है।

राजस्थान के बाद एमपी के कई जिलों में लंपी वायरस ने दस्तक दी थी। रविवार और सोमवार को अशोकनगर जिले के सावन, सलमाही, ककरुआ राय और रातीखेड़ा गांव में चार पशु लंपी वायरस के मिले हैं। इन पशुओं के शरीर में चकत्ते दिखाई दे रहे हैं। अशोकनगर में लंपी वायरस के 4 मामलों ने डॉक्टरों की चिंता बढ़ा दी है।

जिले में से पहले तीन स्थानों पर संक्रमित पशु होने की बात बताई गई थी, लेकिन जैसे ही वहां पर डॉक्टर पहुंचे उन्हें इस प्रकार का कोई संक्रमित दिखाई नहीं दिया था। इस बार डॉक्टरों ने कहा कि जो पशु बताए गए हैं उनमें लंपी वायरस जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। हालांकि उनका सैंपल लेने के बाद भोपाल जांच के लिए भेजा जाएगा, तब जाकर संक्रमण की पुष्टि की जा सकती है। इसी संबंध में भोपाल से आए पशु डॉक्टरों ने बचाव के उपाय बताए हैं। कुछ ही दिनों में जिले में पशुओं के लिए वैक्सीन आ जाएगी, जो पशुओं को लगाई जाएगी। अभी दयोदय पशु सेवा केंद्र में 600 पशुओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है ।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button