कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी निलंबित: कलेक्टर ने की कार्यवाही, शासन की योजनाओं का नहीं करवा पा रहे थे क्रियान्वयन

[ad_1]

निवाड़ी24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शासन की योजनाओं का सही से क्रियान्वयन नहीं करने पर निवाड़ी जिले में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अमित अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। योजनाओं में लापरवाही करना उनकी शासकीय कार्य में सबसे बड़ी लापरवाही दर्शाता है।

निवाड़ी जिले में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अमित अहिरवार शासन की योजनाओं का सही से क्रियान्वयन नहीं करवा पाए। शासकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता प्रदर्शित करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

कलेक्टर कार्यालय की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अमित अहिरवार शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान, उज्जवला योजना एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने हेतु कई बार निर्देशित किया, लेकिन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा प्रशासनिक निर्देशों की अवहेलना करते हुए शासकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतते रहे। उनकी इसी लापरवाही के चलते कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अमित अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

निलंबन की अवधि में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी का मुख्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा में नियत किया है। प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी सरिता अग्रवाल को अपने कार्य के साथ-साथ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अनु विभाग पृथ्वीपुर एवं निवाड़ी का अतिरिक्त प्रभार दिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button