सूझबूझ से बची सर्पदंश पीड़ित आदिवासी की जान: जनप्रतिनिधि ने तुरंत अस्पताल में कराया भर्ती, सजगता से बची मरीज की जान

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Balaghat
  • Public Representative Immediately Admitted To The Hospital, The Patient’s Life Was Saved Due To Awareness

बालाघाटएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पिछले दिनों जिले के बिरसा विकासखंड के ग्राम लटकनटोला में हुआ है। जनप्रतिनिधि की सजगता से सर्पदंश के मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया। उसको तुरंत इलाज मिलने के कारण अब वह स्वस्थ है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि बीते दिन बिरसा विकासखंड के ग्राम रेलवाही के लटकन टोला निवासी 23 वर्षीय युवक कृष्णा पिता शिवप्रसाद को जहरीले सांप ने काट लिया। इसकी सूचना क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि अनुपमा नेताम सदस्य जिला पंचायत को मिली। उन्होंने बिना देरी कर मरीज को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दमोह में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया। उसके बाद मरीज को 108 एंबुलेंस को बुलाकर सर्पदंश के रोगी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसा में भर्ती कराया।

बेहोशी की अवस्था में पहुंचा था अस्पताल
108 एंबुलेंस ने रोगी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसा पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसा में तैनात डॉ. मदन मेश्राम चिकित्सा अधिकारी ने रोगी को अस्पताल में भर्ती किया। उन्होंने परीक्षण में पाया कि रोगी बेहोशी में है और उसे सांस लेने में कठिनाई हो रही है। डॉ मदन मेश्राम ने रोगी को तत्काल एंटीस्नेक वेनम इंजेक्शन लगाया। अनुपमा नेताम की सजगता और डॉक्टर ने बिना देरी किए इलाज किया, जिससे रोगी स्वस्थ हो चुका है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button