सूझबूझ से बची जान: चलती आई बस में आग, चंद मिनट में खाक; शार्ट सर्किट होने की आशंका

[ad_1]
इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- 40 से ज्यादा यात्री बस में थे, ड्राइवर की सूझबूझ से बची जान
इंदौर में विजय नगर से देवास नाका जा रही आई बस में सत्यसाईं चौराहे के पास गुरुवार शाम 4.45 बजे अचानक आग लग गई। बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। समय रहते सभी को उतार लिया गया। उनके उतरने के पांच मिनट बाद ही बस खाक हो गई। इस (सीएनजी) बस को साल 2019 में खरीदा गया था।
एआईसीटीएसएल प्रभारी मनोज पाठक के मुताबिक बस में शार्ट सर्किट से आग लगी थी। ड्राइवर ताराचंद्र शर्मा, इलेक्ट्रीशियन शिवम वर्मा की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित हैं। विजयनगर टीआई रवींद्र गुर्जर ने बताया कि घटना के वक्त मैं अपनी टीम के साथ गश्त पर था। दूर से धुआं देख हम मौके पर पहंुचे। पहले सभी को सुरक्षित निकाला और आग बुझाने में जुट गए।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us




