सुसाइड कर चुकी इंटीरियर डिजाइनर की बेटी की कहानी: उस नन्हीं को नहीं मालूम, मां नहीं रही, रोज कहती है वीडियो कॉल पर बात कराओ, फिर रोती है

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- That Little One Doesn’t Know, Mother Is No More, Says Everyday, Talk On Video Call, Then Cries
इंदौर14 मिनट पहले
इंदौर में फंड के रुपए को लेकर दबाव में चल रही करूणा शर्मा ने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी थी। 12 पन्नों में अपनी कहानी बयां करने वाली करूणा ने तो सुसाइड कर लिया लेकिन उसकी 7 साल की मासूम बेटी सात दिन बाद भी नहीं पता कि उसकी मां नहीं रही। वह रोज एक बार मां से वीडियो कॉल पर बात करती थी। वह मां को मिस कर रही है। वह रोज कहती है मां से वीडियो कॉल पर बात करा दो। परिवार जैसे-तैसे समझाता है तो कहती हैै मुझे फोन पर ही बात करा दो। वह अभी दादा-दादी के पास है, अब उनके पास भी जवाब नहीं है। पिता उत्तम भी आंख नहीं मिला पा रहे हैं। दो दिनों से उसे बातचीत में कुछ जबाव नही दे पा रहे।
लसूडिया इलाके के स्कीम नंबर 114 में रहने वाली करूणा शर्मा अब इस दुनिया में नहीं है। सैकड़ों किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में उनकी सात साल की बेटी कन्नू को नहीं पता कि मां अब इस दुनिया में नहीं है। इंदौर से पिता उत्तम उससे लगातार मोबाइल पर बात तो कर रहे हैं, लेकिन यह नहीं बता पा रहे कि करुणा अब उन दोनों को छोड़कर जा चुकी है। यहां के हालात देखते हुए पिता उत्तम शर्मा ने बेटी को इंदौर लाने से भी इंकार कर दिया। उत्तम के मुताबिक उनके लिये बेटी को ये बताना सबसे मुश्किल होगा कि उसकी मां नहीं रही। बेटी को अब किससे बात कराउंगा?

पति उत्तम के साथ करुणा शर्मा। मृतका बीसी चलाने के साथ ही ब्याज पर पैसे देने का काम भी करती थी। तीन महीने पहले करुणा ने अपने एक साथी इंजीनियर और उसके दोस्त पर पिटाई करने का आऱोप लगाया था।
हर दिन करती थी वीडियो कॉल पर बात
उत्तम शर्मा के मुताबिक करूणा से कन्नू हर दिन एक बार तो वीडियो कॉल पर बात जरूर करती थी। लेकिन पांच दिनों से पिता उत्तम भी उसे छोडकर इंदौर आ गए। कन्नू अपने पिता को तो कॉल कर रही है। लेकिन मां से बात नही होने पर उनके बारे में पूछती है। पिता उत्तम उसे यह कहकर ढांढस बंधा रहे हैं कि मां अभी काम में व्यस्त हैं। कई बार बेटी इस तरह से एडजेस्ट कर चुकी है, अभी भी कर रही है।
बहन को भी नही बताया
करूणा की बहन का उससे बहुत लगाव था उसकी आत्महत्या को लेकर उन्हें भी राजस्थान में जानकारी नहीं दी गई। उठावने के बाद मामा ससुर इंदौर से बीकानेर के लिये निकले हैं। करूणा की मां भी बीमार है। इसके चलते उन्हें वहीं जाकर उसकी मौत के बारे में जानकारी दी। ये हमारे परिवार के लिए बहुत मुश्किलों भरा समय है। उत्तम के मुताबिक इंदौर में घर पर औ पुलिस की कार्रवाई के बाद वह भी अपनी बेटी के पास चले जाएंगे। उन्हें देखना है कि पुलिस करूणा को परेशान करने वाले लोगों पर किस तरह की कार्रवाई करती है।
रहवासियों के भी लेगी पुलिस बयान
लसूड़िया पुलिस इस मामले में रहवासियों के भी बयान लेगी। करूणा के घर पर हेमन्त आत्रिवाल ने पहले गुंडे बुलाए थे। इसके बाद आदित्य अग्रवाल ने भी आकर तोड़फोड़ की थी। हेमन्त ओर आदित्य से अपार्टमेंट के लोगो का विवाद भी हुआ था। जिसमें अपार्टमेंट के लोगों ने पुलिस बुलाने की भी बात कही थी। इसके बाद हेमन्त ओर आदित्य अपार्टमेंट में तो नहीं घुसे लेकिन बाहर आकर गुंडो से करूणा की रेकी करवाते थे। पुलिस के मुताबिक जल्द पूरे मामले में सबूत इकट्ठा कर केस दर्ज किया जाएगा। करूणा का मोबाइल भी पुलिस के पास है। जिसमें हेमन्त उसकी पत्नी प्रमिला, मोना औ कृष्णा व आदित्य अग्रवाल की रिकार्डिंग भी है।

करुणा ने अपने सुसाइड नोट में प्रमिला और उसके पति हेमंत अत्रिवाल का नाम भी लिखा है। करुणा की मौत के बाद से दोनों फरार हैं। वे लगातार करुणा को परेशान कर रहे थे। करुणा ने जुलाई में इनके खिलाफ थाने में शिकायती आवेदन भी दिया था। करुणा एक रिश्तेदार का कहना है कि 3 दिन पहले भी उसके पास धमकी भरा फोन आया था।
आरोपी पक्ष को भी पुलिस देगी मौका
पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी पर भी केस दर्ज नहीं किया है। ना ही मामले में किसी भी आरोपी से पूछताछ की गई है। करूणा ने जिन लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताते हुए सुसाइड किया वे सभी अभी फरार हैं। पुलिस के नोटिस का भी उन्होंने जबाव नहीं दिया है। पुलिस उनका पक्ष भी जानना चाहती है। पुलिस ने सुसाइड नोट, वीडियो फुटेज और मोबाइल की रिकार्डिंग पति से पूछताछ को आधार माना है।
करुणा शर्मा ने क्यों अपने ही दुपटटे को बनाया फांसी का फंदा, यहां पढिए सिलसिलेवार खबरें
ब्याज के पैसे को लेकर महिला के घर में तोड़फोड़:महिला ने इंजीनियर दोस्त से कम ब्याज पर लेकर दूसरे को दिए, समय पर नहीं लौटाए तो धमकाने पहुंचा

इंदौर में ब्याज पर पैसा देने वाली एक इंटीरियर डिजाइनर महिला की इंजीनियर और उसके दोस्त ने पिटाई कर दी। पुलिस ने इंजीनियर पर मारपीट करने और घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस को महिला ने सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे हैं। लेकिन उसमें सिर्फ इंजीनियर अपने दोस्त के साथ धमकाते हुए नजर आ रहा है। पूरा मामला ब्याज के रुपयों के लेनदेन से जुड़ा है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। यहां पढिए पूरी खबर
इंदौर में इंटीरियर डिजाइनर फंदे पर झूली:पति ने भिलाई से मोबाइल पर CCTV देखा

पति लगातार कॉल कर रहा था, लेकिन पत्नी ने फोन रिसीव नहीं किया। पति ने जब मोबाइल फोन पर करीब 700 किलोमीटर दूर भिलाई से अपने घर में लगे CCTV कैमरे के फुटेज खंगाले, तो पत्नी फंदे पर लटकी दिखी।
इंदौर में एक महिला इंटीरियर डिजाइनर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। फांसी लगाते वक्त वह फ्लैट में अकेली थी। महिला के पति और एक बेटी भिलाई में थे। पति ने भिलाई से कॉल किया तो महिला ने नहीं उठाया। इसके बाद पति ने घर के सीसीटीवी अपने फोन पर चेक किए तो पत्नी फंदे पर लटकी हुई दिखी। पति ने तत्काल पड़ोसी को फोन लगाकर भेजा। दरवाजा तोड़कर जब महिला को निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। महिला का शव एमवाय अस्पताल भेजा गया है।
महिला का फांसी लगाते हुए CCTV फुटेज भी सामने आया है। चूंकी ये वीडियो आपको विचलित कर सकता है। इसलिए इसे पूरा नहीं दिखा सकते है।
पति ने CCTV पर देखा पत्नी फंदे पर लटक गई
मंगलवार 1 नवंबर की शाम को महिला का इंजीनियर पति उत्तम शर्मा उसे कॉल कर रहा था। लेकिन कई बार कॉल करने के बाद भी वो फोन नहीं उठा रही थी। इस पर उसने मोबाइल पर ही अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जिसमें करूणा फंदे पर लटकी दिखाई दी। जिसके बाद उसने पड़ोसियों से मदद मांगी। मामले का पता चलने के बाद पुलिस ने मृतका के पति उत्तम शर्मा से मोबाइल पर बात की। इस दौरान उसने करूणा का पोस्टमार्टम इंदौर पहुंचने के बाद कराने के लिए कहा। यहां क्लिक कर पढिए पूरी खबर
आखिरी शब्द… ऐसे दोस्त तो दुश्मनों की क्या औकात:इंटीरियर डिजाइनर ने लिखा- जो बिगाड़ना है ये ही बिगाड़ देंगे
आत्महत्या के पहले तक मिल रही थी धमकियां
करुणा के परिचितों का कहना है कि उसे आत्महत्या के पहले तक धमकियां मिल रही थीं। तीन दिन पहले भी उसे इस मामले में किसी ने कॉल कर धमकाया था। करुणा ने 2022 में लगातार धमकी मिलने के चलते जुलाई में ही सभी के नाम से शिकायती आवेदन दिया था। जांच करने वाले अधिकारी ने सबको बयान के लिए भी बुलाया था, लेकिन पुलिस अधिकारी ने यह कहते हुए टाल दिया था कि फंड और बीसी का कोई हिसाब-किताब नहीं होता है। उल्टा करुणा पर दबाव डालकर यह कहा गया कि उसे रुपए तो देने ही पड़ेंगे। यहां क्लिक कर पढें पूरी खबर
इंदौर की इंटीरियर डिजाइनर की आपबीती:क्यों मर रही हूं…; ढाई हजार शब्दों में लिखा

रुपए के लेन-देन में फंसी इंटीरियर डिजाइनर ने सुसाइड से पहले 12 पेज का नोट लिखा। इसमें सुसाइड करने के लिए मजबूर होने की पूरी कहानी है। सुसाइड नोट के मुताबिक वह दोस्तों पर भरोसा करती थी। उन्हीं ने धोखा दिया।
इंदौर की इंटीरियर डिजाइनर करुणा शर्मा ने मंगलवार की शाम को दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। वह लेनदारों के तकादे से तंग हो चुकी थी। उसे पति उत्तम शर्मा भिलाई से लगातार कॉल कर रहे थे, पर करुणा ने फोन नहीं उठाया। करुणा घर पर है या नहीं देखने के लिए उत्तम ने अपने मोबाइल पर CCTV का एक्सेस लिया। CCTV फुटेज में करुणा को फंदे पर लटके देखा।
उत्तम ने तत्काल पड़ोसी को फोन लगाया और घर भेजा। पड़ोसी ने दरवाजा तोड़कर देखा तो करुणा दम तोड़ चुकी थी। मौत से पहले करुणा ने 12 पेज का सुसाइड नोट लिखा। इस सुसाइड नोट में अक्टूबर 2021 से सुसाइड वाले दिन तक का पूरा दर्द और पैसा बनाने की कहानी है। दैनिक भास्कर में सबसे पहले पढ़िए पूरे 12 पेज का सुसाइड नोट… यहां क्लिक कर पढें
Source link