Chhattisgarh

सुशासन में लगा आवेदन : कवासी लखमा को रिहा किया जाए, साय सरकार झूठे मामले में फंसा रही है…

बेमेतरा, 12 अप्रैल । सरकार द्वारा अपने सवा साल के सत्ता का जमीनी हकीकत जानने एवम जनता की अपेक्षा को पूछने सुशासन तिहार का आयोजन किया गया, इसमें लोग आवेदन भी लगाए कुछ आवेदन ऐसे लगे हैं जिसका निराकरण के पहले चर्चा जोरों पर है।

ग्राम झिरिया निवासी विनोद तिवारी ने अपने गांव में कई आवेदन लगाए हैं। उसमे एक आवेदन में तिवारी ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय के सरकार के द्वारा कांग्रेसी नेताओं को झूठे मामले में फंसाकर अनावश्यक परेशान कर रही है। आदिवासी समाज के विधायक कवासी लखमा को बेवजह जेल में डाल दिया गया है। उनको रिहा करना न्यायसंगत होगा।

दूसरे आवेदन पत्र में तिवारी ने झिरिया बुटकुली में प्रस्तावित उद्योग का सरकार को तत्काल प्रभाव से अनुबंध समाप्त करने का आग्रह किया है। आगे लिखा है कि जन सुनवाई में एक भी व्यक्ति उद्योग के पक्ष में नहीं था। उद्योगपति द्वारा अपने पर्यावरणीय रिपोर्ट में कई तथ्य छिपाए गए हैं।

अन्य आवेदन में झिरिया के लोगो को शिवनाथ से पानी देने, जलाशय की सफ़ाई कराने, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का ब्रांच खोलने, हाई स्कूल शुरू करने, पूर्व में रोपित पौधो को संरक्षित करने एवम सड़क की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की हैं l

Related Articles

Back to top button