Chhattisgarh

सुशासन के दावों के बीच मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा है जर्वे(च) ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी विधायक व्यास कश्यप का मिला समर्थन

जांजगीर-चांपा जिले के जिला मुख्यालय जांजगीर से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम जर्वे (च) एक ऐसा पंचायत है,जहां आज भी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। गांव की सड़को की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि यहां के रास्तों पर चलना दूभर हो गया है सड़कों की दुर्दशा देखकर शासन-प्रशासन की संवेदनहीनता साफ झलकती है।


ग्रामीणों की लंबे समय से उठ रही मांग के बावजूद सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है, यहां के ग्रामीण भी फिर से हड़ताल करने की तैयारी कर रहे इस बार इस ज्वलंत और संवेदनशील मुद्दे पर स्थानीय विधायक ब्यास कश्यप का समर्थन भी ग्रामीणों को मिल रहा है विधायक व्यास कश्यप ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है विधायक ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन की चेतावनी दी है। जांजगीर-चांपा जिले के ग्रामीण इलाकों की सड़कों की दशा को ग्राम जर्वे (च) की सड़कों को देखकर समझा जा सकता है यह वही गांव है,जहां जिले के अधिकांश सरकारी कार्यालय की जमीन स्थित है।


8 महीने पहले भी ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर चक्का जाम किया था,लेकिन अधिकारियों के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया था इसके बाद त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव की आदर्श आचार संहिता का हवाला देकर ग्रामीणों को सांत्वना दे दिया गया पंचायत चुनाव भी निपट गए,लेकिन सड़क अब तक वैसी की वैसी है।


विधायक व्यास कश्यप ने भी सड़क की मरम्मत की मांग पर सरकार को चेताया है और फिर से आंदोलन की तैयारी की जा रही है। ग्राम जर्वे (च) की यह सड़क जांजगीर से कई गांवों को जोड़ती है,जिसके कारण बाइक और छोटे वाहन यहां से गुजरते हैं रेत के अवैध परिवहन में लगे भारी वाहनों की आवाजाही ने सड़क को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है गड्ढों और धूल से भरी इस सड़क पर चलना खतरे से खाली नहीं है।
छोटे वाहन आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, और अब लोग इस सड़क पर आना ही नहीं चाहते।

Related Articles

Back to top button