सुवासरा थाना पुलिस की कार्रवाई: जीप से 58 किली मादक पदार्थ डोडाचुरा किया बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

[ad_1]
मंदसौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

मंदसौर जिले की सुवासरा थाना पुलिस को अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा को बरामद करने में सफलता मिली है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से 58 किलो अवैध डोडाचुरा बरामद किया है।
जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 58 हजार रुपए बताई जा रही है। सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से बसई सुवासरा रास्ते डोडाचुरा तस्करी की सूचना मिली थी।
मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने करवाई करते हुए हरिपुरा फंटा के निकट से जीप क्रमांक MP14BE0125 की तलाशी लेने पर वाहन में रखे 4 प्लास्टिक के कट्टों में भरा डोडाचुरा बरामद हुआ।
मौके से वाहन चालक आरोपी जुझारलाल पिता गोपाल प्रजापत (35) निवासी ग्राम बाजखेडी थाना नाहरगढ़ को गिरफ्तार किया है । आरोपी अवैध मादक पदार्थ कहा से लाया था और किसे देने जा रहा था पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है ।
Source link