सुल्तानिया जनाना अस्पताल: दो महीने में तीन बार गिरी फाॅल्स सीलिंग, सुल्तानिया की शिफ्टिंग में अड़चन

[ad_1]

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सुल्तानिया जनाना अस्पताल की शिफ्टिंग हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग में किए जाने के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने पूरा प्लान बना लिया है। इसके तहत 12 सितंबर से ही सुल्तानिया अस्पताल की बिल्डिंग से सामान हमीदिया अस्पताल भेजना शुरू किया जाएगा। लेकिन, अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि नई बिल्डिंग में मरीजों को कब से भर्ती किया जाएगा।

इसकी वजह बार-बार गिरने वाली फॉल्स सीलिंग मानी जा रही है। मंगलवार को एक बार फिर से डी ब्लॉक में फॉल्स सीलिंग गिरने से शिफ्टिंग की प्लानिंग में बदलाव होने की संभावना है। दो महीने में ही तीन बार फॉल्स सीलिंग गिरने की घटना हो चुकी है।

दरअसल, मंगलवार को कार्य कारिणी की बैठक में सुल्तानिया जनाना अस्पताल की शिफ्टिंग पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान सुल्तानिया अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि उन्होंने अपने स्तर पर शिफ्टिंग की तैयारी पूरी कर ली है। सामान नई बिल्डिंग तक पहुंचाने के लिए वाहन तक तैयार कर लिए गए हैं। लेकिन, बार-बार गिरती फॉल्स सीलिंग पर जीएमसी प्रबंधन से भी चिंता जताई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button