सुल्तानिया के सामान की शिफ्टिंग शुरू हुई: 12 से हमीदिया के बी ब्लाॅक में गायनिक डिपार्टमेंट की ओपीडी होगी शुरू, दो ट्रकों से माइनर ओटी का सामान शिफ्ट

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- OPD Of Vocal Department Will Start In B Block Of Hamidia From 12th, Minor OT Goods Shift From Two Trucks
भोपाल35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लंबे इंतजार के बाद सुल्तानिया अस्पताल के सामान की शिफ्टिंग शुरू हो गई है।
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सुल्तानिया अस्पताल के सामान की शिफ्टिंग शुरू हो गई। शनिवार को यहां से दो ट्रकों में भरकर सामान हमीदिया भेजा गया। यही नहीं, सुल्तानिया के प्रशासनिक अमले की बैठक व्यवस्था की शिफ्टिंग की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। हमीदिया परिसर स्थित पुराने नर्सिंग हॉस्टल को इसके लिए तैयार किया जा रहा है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से दोपहर में दो ट्रकों को यहां तैनात किया गया था।
यहां से माइनर ओटी का सामान, दो ओटी टेबल, चार लेबर टेबल, एक ओटी की लाइट और 10 स्ट्रूमेंट टेबल समेत दूसरा ऐसा सामान जो सुल्तानिया में अतिरिक्त है वो यहां से हमीदिया भेज दिया है। छह दिन सामान की शिफ्टिंग जारी रहेगी। अस्पताल के वार्डों से वह सामान भी शिफ्ट किया जाएगा जिसका यहां उपयोग नहीं किया जा रहा है। अस्पताल प्रबंधन की माने तो रविवार को भी सामान की शिफ्टिंग जारी रहेगी।
बी ब्लॉक में … अस्पताल प्रबंधन की माने तो हमीदिया अस्पताल के बी ब्लॉक में 12 सितंबर से ओपीडी शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए यहां न सिर्फ स्टाफ के लिए बैठक व्यवस्था बनाई जा रही है, बल्कि मरीजों के लिए भी तमाम जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।
प्रशासनिक अमला… सुल्तानिया की शिफ्टिंग के साथ ही साथ यहां का प्रशासनिक अमला भी हमीदिया में शिफ्ट किया जाना है। अस्पताल के बेड तो नई बिल्डिंग के बी ब्लॉक में लगाए जाएंगे। जबकि, प्रशासनिक अमले के लिए यहां की खाली पड़ी नर्सिंग हॉस्टल की बिल्डिंग को चुना गया है।
सवाल यह भी… अब तक कोई भी यह कहने की स्थिति में नहीं है कि हमीदिया की नई बिल्डिंग में मरीजों की भर्ती कब तक शुरू होगी, गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी और ऑपरेशन यहां के नए ऑपरेशन थिएटर में कब शुरू होंगे। अस्पताल के सूत्रों की माने तो सितंबर अंत तक डिलीवरी शुरू होने का अनुमान है।
सुल्तानिया से दो ट्रक सामान हमीदिया की नई बिल्डिंग के बी ब्लॉक में शिफ्ट किया है। हालांकि, सामान के शिफ्ट होने से सुल्तानिया अस्पताल की व्यवस्थाओं पर कोई असर नहीं होगा। -डॉ. अरुणा कुमार, एचओडी, गायनिक डिपार्टमेंट, जीएमसी
Source link