“सुर संसार” की पहली वर्षगांठ पर भव्य संगीतमय समारोह सफलतापूर्वक संपन्न

इंदौर, 21 जुलाई 2025: संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली संस्था “सुर संसार” ने अपनी पहली वर्षगांठ के अवसर पर रविवार को एक भव्य संगीतमय समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया। श्री महेश शर्मा की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक संगीत गुरुकुल, इंद्रप्रस्थ टॉवर, सर हुकुमचंद घंटाघर चौराहा, इंदौर में आयोजित हुआ। समारोह में शहर के ख्यातिप्राप्त कलाकारों ने अपनी मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में श्रीमती नीता शाह, श्रीमती उषा व्यास, डॉ. किशोर काले, श्री संदीप पडगिल, श्री मनोज जैन (गुना), श्री नवीन धोडपकर, श्री दिलीप देशमुख, डॉ. शब्बीर दुबे, श्री विकास गुरु, श्री महेश शर्मा और श्री सतीश मिश्रा ने शास्त्रीय, सुगम और लोक संगीत का अनूठा संगम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजनीतिक रणनीतिकार व समाजसेवी डॉ. अतुल मलिकराम उपस्थित रहे।

इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. अतुल मलिकराम ने कहा, “सुर संसार का यह प्रयास संगीत के प्रति समर्पण और संस्कृति के प्रचार-प्रसार का एक शानदार उदाहरण है। इस तरह के आयोजन न केवल कला को बढ़ावा देते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मकता और एकता का संदेश भी देते हैं।”
आयोजक श्री महेश शर्मा ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “सुर संसार की पहली वर्षगांठ का यह आयोजन हमारे लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। संगीत के माध्यम से समाज को जोड़ने और हमारी सांस्कृतिक विरासत को संजोने का हमारा प्रयास आज सफल हुआ। सभी कलाकारों और दर्शकों का हृदय से आभार।”
यह समारोह संगीत प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित हुआ, जिसमें कला, संस्कृति और समर्पण का अनूठा समन्वय देखने को मिला। आयोजन में आमंत्रित अतिथियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने इस अवसर को और भी यादगार बना दिया।