सुरक्षा की तैयारी: जेएच काॅलेज के 16 एकड़ के कैंपस, क्लास रूम में लगेंगे 80 कैमरे

[ad_1]

बैतूल44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिले के सबसे बड़े जेएच काॅलेज के 16 एकड़ के कैंपस में 70 क्लासरूम समेत खेल मैदान और लैब समेत अन्य जगहों पर अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए कॉलेज प्रबंधन ने प्रोजेक्ट बनाकर एस्टीमेट तैयार किया है, जल्द ही इस प्रपोजल को जनभागीदारी समिति की बैठक में रखकर इस पर काम काम शुरू करवाया जाएगा। जेएच कॉलेज की स्थापना 1956 में हुई थी, यहां पर 11 हजार विद्यार्थी पढ़ते हैं। हाल ही में यहां कैंपस से चंदन के पेड़ काटे जाने की घटना के बाद से ही यहां सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने कॉलेज प्रबंधन ने तैयारी की है।

इसके लिए कॉलेज के चप्पे-चप्पे पर 80 कैमरे लगाने का प्रपोजल तैयार किया है। इसके लिए 10 लाख का एस्टीमेट बनाया है। इस प्रोजेक्ट में कॉलेज के 16 एकड़ के कैंपस, क्लासरूम, खेल मैदान, लाइब्रेरी, लैब, प्रवेश द्वार, कार्यालय समेत अन्य सभी जगहों पर कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही एक बड़ा कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा, जिसमें बड़ा एलईडी स्क्रीन लगाया जाएगा। इसमें छोटी-छोटी विंडो पर कॉलेज का चप्पा-चप्पा लाइव देखा जा सकेगा।

70 क्लासरूम व कैम्पस पर रहेगी नजर
कॉलेज कैंपस में 16 एकड़ पर फैला हुआ है। इस कैंपस में 70 क्लासरूम हैं, जिनमें स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। इनमें से हर क्लासरूम में कैमरे लगाए जाएंगे। जिससे क्लासेस की मॉनीटरिंग की जा सकेगी। इसके साथ ही कैंपस में जो हॉस्टल हैं उनके आसपास भी कैमरे लगाए जाएंगे। जिससे यहां होने वाली आवाजाही पर नजर रखी जा सके।

कुछ दिन पहले चंदन के पेड़ काटकर ले गए थे तस्कर

हाल ही में जेएच कॉलेज परिसर में चंदन के पेड़ काटकर ले जाने की घटना हुई थी। इस घटना के बाद कॉलेज कैंपस में मेन गेट और इक्का दुक्का जगह लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी गई थी। लेकिन इनमें चोर नजर नहीं आए। हालांकि बाद में चोर पकड़ लिए गए थे, लेकिन इस घटना से कॉलेज में सुरक्षा और निगरानी के लिए कैमरे लगाए जाने की जरूरत ने जोर पकड़ लिया था।

जनभागीदारी समिति की बैठक में प्रपोजल रखकर काम कराएंगे
“कॉलेज कैंपस में कैमरे लगाने के लिए प्रपोजल और एस्टीमेट बनाया है। इसके तहत कॉलेज के चार अलग-अलग हिस्सों में कैमरे लगाए जाएंगे। क्लासरूम, हॉस्टल, लैब समेत खेल मैदान में भी कैमरे लगाए जाएंगे। इस प्रपोजल को जनभागीदारी समिति की बैठक में रखा जाएगा।”
– डॉ. आरके तिवारी, प्राचार्य, जेएच कॉलेज

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button