सुमराखेड़ा स्टेशन पर अर्ध नग्न हालात में मिला छात्र: अपहरण के बाद स्टेशन पर हाथ पैर बंधी हालात में मिला- वीडियो

[ad_1]

उज्जैन8 मिनट पहले

उज्जैन। माधव नगर थाना अंतर्गत कंचनपूरा रहने वाले एक छात्र का अपहरण गुरुवार को हुआ था। बदमाशों ने मोबाइल पर मैसेज देकर 50 हजार रुपए मांगे थे। परिवारजनों ने दिए गए अकाउंट नंबर पर तीन बार में 50 हजार की राशि भी डाल दी थी। इसके बाद बदमाशों ने शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात करीब 2 बजे सुमराखेड़ा रेलवे स्टेशन से आगे ट्रेन से फैंक दिया। छात्र के कपड़े भी बदमाशों ने उतरवा लिए थे। रेलवे ट्रेक पर रात में पैदल चल छात्र ने स्टेशन पहुंचकर परिवार को मोबाईल पर सूचना दी। पुलिस रात में ही छात्र को लेकर थाने आ गई है।

माधवनगर थाना अंतर्गत कचंनपुरा क्षेत्र में रहकर आर्मी की तैयारी कर रहे नांदेड़ निवासी 20 वर्षीय नीतेश माधव कॉलेज में बीए फायनल का छात्र है। इधर नीतेश के गुरुवार शाम से घर नहीं लौटा था। वहीं शुक्रवार को उसके छोटे भाई विकास के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का मैसेज आया कि नीतेश का अपहरण कर लिया है। 50 हजार रुपए नीतेश के खाते में डालों नहीं तो उसे मार देंगे। मैसेज मिलते ही परिवार वालों ने तीन बार में 50 हजार रुपए डाल दिए थे। रुपए डालने के बाद भी नीतेश नहीं लौटा तो पुलिस को सूचना दी थी। छात्र के अपहरण का पता चलते ही पुलिस एक्शन में आ गई। पुलिस हर बिंदू पर जांच ही कर रही थी कि शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात करीब 2 बजे नीतेश के सुमराखेड़ा स्टेशन पर होने की सूचना मिलने के बाद देर रात को पुलिस परिवार के साथ ही उसे सुमराखेड़ा से थाने लाई है। खास बात यह है कि अपहरण करने वालों ने कम्प्युटर से जुड़े मोबाइल से मैसेज किए है। जिससे कि कोई जानकारी नहीं मिल सके। इसी तरह राशि नीतेश के अकाउंट में आने के बाद ही तुरंत एक अन्य अकाउंट में ट्रांसफर हो रहे थे। इससे स्पष्ट है कि बदमाश सायबर के जानकार है। पुलिस ने नीतेश का मेडिकल कराया है। अब उसके बयान दर्ज किए जाएंगे।

जांच के बाद साफ़ होगी कहानी

सीएसपी विनोद मीणा ने बताया की युवक को थाने ले आए है। पूछताछ के बाद खुलासा होगा हालांकि उसके शरीर पर चोंट के निशान नहीं है नितेश को गेमिंग की लत थी पुलिस अपहरण कांड में गेमिंग लत को लेकर भी जांच कर रही है। युवक के बयान होने के बाद जांच के बाद ही साफ़ हो पाएगा की अपहरण की घटना में कितनी सच्चाई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button