सुबह लगने वाले स्कूलों का बदला जाए समय: कांग्रेस सेवादल ने ज्ञापन सौंपकर रखी मांग, बच्चों को हो रही परेशानी से कराया अवगत

[ad_1]

छिंदवाड़ा21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

छिंदवाड़ा में पिछले एक सप्ताह से सर्द हवाओं का दौर शुरू हो चुका है। गिरते तापमान एवं ठंड बढऩे के कारण सुबह के समय लगने वाले स्कूलों में पहुंचने वाले बच्चे इन दिनों मौसम के कारण सर्दी,खांसी एवं जुकाम से पीडि़त होकर बीमार हो रहे हैं। ऐसे में गुरूवार को कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सभी स्कूलों के समय को बदलने की मांग रखी।

कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर शीतला पटले से भेंट कर उन्हें स्कूली बच्चों एवंं उनके परिजनों की समस्याओं से अवगत कराया है। देखा जाए तो पिछले एक सप्ताह से छिंदवाड़ा में शीतलहर असर दिखाने लगी है। लगातार सर्द हवाओं के कारण मौसम में गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में अभी भी सुबह की पाली में लगने वाले स्कूल का समय नहीं बदला है जिसके कारण पहली से 8 वी तक के बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आने वाले दिनों में और पड़ सकती है ठंड

मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो दिनो में और ठंड पड़ सकती है तथा तापमान गिर सकता है,ऐसे में समझा जा सकता है कि यदि स्कूल का समय नहीं बदला गया तो आने वाले समय में बच्चों को ठंड से ठिठुरना पड़ सकता है। लिहाजा अब प्रशासन इस सबंध में क्या निर्णय ले सकते है यह कहा नहीं जा सकता है लेकिन ठंड अभी असर दिखा सकती है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button